अमेरिका में बढ़ी ओमिक्रॉन की रफ्तार, पिछले सप्ताह 3 प्रतिशत से बढ़कर 73 प्रतिशत हुए मामले
कोरोना वायरस के 32 म्यूटेंट वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट ने अब दुनिभयार में खलबली सी मचा दी है। इसके मामलों में लगातार तेजी से इजाफा होता जा रहा है। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि एक सप्ताह पहले तक अमेरिका में कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन के कुल मामलों में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या महज 3 प्रतिशत थी, जो अब बढ़कर 73 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसने अमेरिकी सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है।
अमेरिका में काफी तेजी से बढ़ रहा है ओमिक्रॉन का संक्रमण- CDC
अमेरिका के रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (CDC) ने कहा कि देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। शनिवार को समाप्त हुए पिछले सप्ताह में अमेरिका में नए कोरोना संक्रमण के मामलों में 73.2 प्रतिशत हिस्सा ओमिक्रॉन वेरिएंट का था, जबकि पिछले सप्ताह यह संख्या 3 प्रतिशत थी। CDC ने कहा कि अब नए मामलों में डेल्टा वेरिएंट के मामलों की संख्या घटकर 27 प्रतिशत पर आ गई है।
कुछ राज्यों में 90 प्रतिशत से ऊपर पहुंची ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या
CDC ने कहा कि दुनिया में ओमिक्रॉन के हालातों को देखते हुए यहां भी इसके मामलों में उछाल की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब इसकी रफ्तार अचानक बढ़ गई है। वर्तमान में देश के कुछ राज्यों में लगभग सभी नए मामले ओमिक्रॉन वेरिएंट से संबंधित है। CDC के अनुसार, वाशिंगटन में 96 प्रतिशत और न्यू जर्सी में 92 प्रतिशत नए मामले में इसी वेरिएंट के हैं। इसी तरह कुछ राज्यों में यह संख्या 90 प्रतिशत के आसपास है।
CDC ने लोगों से की वैक्सीनेशन पर ध्यान देने की अपील
CDC ने कहा कि लोगों को ओमिक्रॉन से बचने के लिए वैक्सीनेशन पर ध्यान देना चाहिए और समय पर अपनी बूस्टर खुराक लेनी चाहिए। सोमवार को मॉडर्न इंक ने कहा कि उसकी वैक्सीन की तीसरी खुराक ओमिक्रॉन के खिलाफ एंटीबॉडी बढ़ा रही है। इसी तरह फाइजर इंक ने कहा कि प्रयोगशाला अध्ययनों से पता चलता है कि उसकी वैक्सीन की तीसरी खुराक भी ओमाइक्रोन को बेअसर करने में मदद करती है। यह देश के लिए राहत की बात है।
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी करेगा मदद- CDC
CDC ने कहा कि वैक्सीनेशन के अलावा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन भी लोगों को नए वेरिएंट की पकड़ में आने से बचाएगा। ऐसे लोगों को नियमित रूप से मास्क का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंंसिंग का पालन करना चाहिए।
देश में लॉकडाउन के फिलहाल नहीं है कोई योजना- साकी
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि नए वैरिएंट की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है, जिसके कारण कुछ देशों ने कठोर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है। हालांकि, अमेरिका में राष्ट्रपति जो बाइडेन की ऐसी कोई योजना नहीं है जिससे कि देश में लॉकडाउन लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि सरकार और स्वास्थ्य एजेंसियां नए वेरिएंट के प्रसार को कम करने पर लगन के साथ काम कर रही है।
आठ देशों को 'उच्च जोखिम' श्रेणी में किया शामिल
अमेरिका में ओमिक्रॉन के मामलों की संख्या में हुए इजाफे के बाद सरकार ने आठ देशों को उच्च जोखिम श्रेणी में शामिल कर दिया है। इनमें स्पेन, फिनलैंड, चाड, लेबनान, बोनेयर, जिब्राल्टर, मोनाको और सैन मैरिनो शामिल है। CDC ने कहा कि लोगों को इन देशों की यात्रा से बचना चाहिए। यदि इन देशों की यात्रा करना जरूरी है तो उन्हें वहां जाने से पहले अपना वैक्सीनेशन पूरा करना होगा और वापसी पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।
क्यों खतरनाक माना जा रहा है ओमिक्रॉन वेरिएंट?
सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में पाए गए ओमिक्रॉन वेरिएंट का वैज्ञानिक नाम B.1.1.529 है और इसकी स्पाइक प्रोटीन में 32 म्यूटेशन हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह वेरिएंट वायरस के अन्य वेरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है। इसके वैक्सीनों को चकमा देने की आशंका भी लगाई जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसे 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' करार दिया है और इसके डेल्टा से ज्यादा संक्रामक बचा चुका है।