कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, होम आइसोलेशन में रहेंगे
देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है, 'उपराष्ट्रपति श्री एम वेंकैया नायडू, जो हैदराबाद में हैं, आज कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने एक हफ्ते तक होम आइसोलेशन में रहने का निर्णय लिया है। उन्होंने उनके संपर्क में आए सभी लोगों को खुद को आइसोलेट करने और टेस्ट कराने की सलाह दी है।'
महामारी के दौरान दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए नायडू
बता दें कि उपराष्ट्रपति नायडू को पहले भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इससे पहले उन्हें सितंबर, 2020 में कोरोना से संक्रमित पाया गया था। उनमें तब भी संक्रमण के कोई लक्षण नहीं देखे गए थे और वे घर पर रहकर ही ठीक हो गए थे। नायडू कोविड वैक्सीन की दोनों खुराकें भी लगवा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।
पूर्व प्रधानमंत्री और मेघालय के मुख्यमंत्री को भी पाया गया था संक्रमित
गौरतलब है कि दिसंबर के अंत से शुरू हुई तीसरी लहर के दौरान कई बड़े नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। कल ही पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को संक्रमित पाया गया था और लक्षण न होने के बावजूद उन्हें एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले बीते हफ्ते मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा को भी कोरोना से संक्रमित पाया गया था। अभी वे भी ठीक हैं।
राजनाथ सिंह और अरविंद केजरीवाल भी हुए कोरोना वायरस से संक्रमित
इससे पहले इसी महीने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। उनमें हल्के लक्षण देखे गए थे और वे घर पर रहकर ही ठीक हो गए थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इसी महीने संक्रमित पाया गया था और वे भी घर रहकर ठीक हो गए थे। इसके अलावा संसदीय भवन में काम करने वाले 875 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है।
देश में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?
भारत अभी कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहा है और इसका प्रमुख कारण ओमिक्रॉन वेरिएंट को माना जा रहा है। देश में अभी तक 3,92,37,264 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। इनमें से 4,89,409 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन देश में 3,33,533 नए मामले सामने आए और 525 मरीजों की मौत हुई। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 21,87,205 हो गई है। ओमिक्रॉन के आधिकारिक मामले 10,000 से अधिक हैं।