
दिल्ली: सरकारी स्कूलों के 85 प्रतिशत छात्रों का वैक्सीनेशन, सरकार ने दिए स्कूल खोलने के संकेत
क्या है खबर?
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को संकेत दिए कि राष्ट्रीय राजधानी में जल्द ही स्कूल दोबारा खुल सकते हैं क्योंकि बड़ी संख्या में छात्रों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई जा चुकी है और इसके साथ कोरोना वायरस के मामलों की संख्या भी घट रही है।
उन्होंने कहा, "उच्च कक्षाओं के अधिकांश छात्रों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है, इसलिए स्कूलों को फिर से खोलने के लिए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के सामने प्रस्ताव रखा जा सकता है।"
वैक्सीनेशन
दिल्ली में कितने छात्रों का हुआ वैक्सीनेशन?
सिसोदिया ने सरकारी स्कूलों के वैक्सीनेशन के आंकड़ें बताते हुए कहा कि दिल्ली के 15 में से 12 शिक्षा जिलों के स्कूलों में 85 प्रतिशत बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है।
उन्होंने आगे कहा, "इसमें लगभग 300 ऐसे स्कूल हैं, जहां यह आंकड़ा 90 प्रतिशत तक पहुंच गया है। शिक्षक न केवल पढ़ाई बल्कि छात्रों के वैक्सीनेशन का भी ध्यान रख रहे हैं। छात्रों के 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन से हमें ऑनलाइन से ऑफलाइन शिक्षा की तरफ जाने में मदद मिलेगी।"
प्राइवेट स्कूल
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में वैक्सीनेशन दर 50 प्रतिशत से भी कम
बता दें कि दिल्ली में 15-18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन 3 जनवरी से शुरू हो गया था।
जहां एक तरफ दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 85 प्रतिशत छात्रों को वैक्सीन लग चुकी है, वहीं प्राइवेट स्कूलों में इसकी दर 50 प्रतिशत से भी कम है।
दिल्ली सरकार के मुताबिक, प्राइवेट स्कूलों में लगभग 3.5 लाख छात्र वैक्सीनेशन के पात्र हैं, लेकिन अभी तक दो लाख से भी कम छात्रों को वैक्सीन लग पाई है।
सर्वे
स्कूली बच्चों पर महामारी के प्रभाव को समझने के लिए सरकार कराएगी सर्वे
सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि पिछले दो साल कोरोना महामारी के कारण स्कूली बच्चों के लिए बहुत कठिन और तनावपूर्ण रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसी कढ़ी में बच्चों के मानसिक और भावनात्मक व्यवहार में आए बदलाव को समझने के लिए दिल्ली सरकार बड़े पैमाने पर एक सर्वे कराएगी।
बता दें कि बच्चों के साथ-साथ सर्वे में माता-पिता की शैली और मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक स्थिति में परिवर्तन का विश्लेषण करने पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
स्थिति
दिल्ली में महामारी की क्या स्थिति स्थिति?
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11,486 मामले सामने आए और 45 लोगों की मौत हुई। पॉजिटिविटी रेट 16.36 प्रतिशत रही।
शहर में कोविड टेस्ट बढ़ने से नए मामले बढ़े हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट में गिरावट आई है।
शुक्रवार को शहर में 10,756 नए मामले सामने आए थे और संक्रमण के कारण 38 मरीजों की मौत हुई थी।
राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 25,586 हो चुकी है।