
महाराष्ट्र में 62 प्रतिशत अभिभावक अभी बच्चों को नहीं भेजना चाहते स्कूल- सर्वे
क्या है खबर?
महाराष्ट्र सरकार ने 24 जनवरी से कक्षा एक से 12वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है।
हालांकि एक सर्वे में सामने आया है कि महाराष्ट्र के 62 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों को अभी स्कूल नहीं भेजना चाहते हैं।
ऑनलाइन कम्युनिटी प्लेटफॉर्म 'लोकलसर्कल' की तरफ से कराए गए इस सर्वे में राज्य के टीयर 1, 2, 3 और 4 शहरों को शामिल किया गया और इसमें करीब 4,976 लोगों ने अपने विचार रखे।
स्कूल
11 प्रतिशत अभिभावक अपने बच्चों को भेजना चाहते हैं स्कूल
लोकसर्कल के मुताबिक, अभिभावकों से जब यह पूछा गया कि क्या वह 24 जनवरी से अपने बच्चों को स्कूल भेजेंगे तो 62 प्रतिशत अभिभावकों ने 'नहीं' में उत्तर दिया, वहीं 11 प्रतिशत अभिभावकों ने कहा कि वह अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहेंगे।
इसी तरह 16 प्रतिशत अभिभावकों ने कहा कि वह पहले से ही अपने बच्चों को कक्षाओं में भाग लेने के लिए स्कूलों में भेज रहे थे, वहीं 11 प्रतिशत ने इस पर कोई विचार व्यक्त नहीं किया।
पॉजिटिविटी रेट
पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से नीचे आने के बाद ही बच्चों को भेजना चाहते हैं अभिभावक
सर्वे में पाया गया कि माता-पिता चाहते हैं कि राज्य का कोविड पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से नीचे आ जाए. इसके बाद ही वह अपने बच्चों को स्कूल भेज सकेंगे।
सर्वे में आगे कहा गया, "चर्चाओं में कई लोगों ने कोरोना से लंबे समय के लिए होने वालों प्रभावों के बारे में बताया और यह भी कहा कि जब पॉजिटिविटी रेट पांच प्रतिशत से कम हो जाएगी, तभी वे अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए तैयार होंगे।"
मुंबई
BMC ने मुंबई में स्कूलों को खोलने की अनुमति दी
बता दें कि जनवरी की शुरुआत में महाराष्ट्र सरकार ने सभी स्कूलों को 15 फरवरी तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया था। अब कोरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए इस फैसले को वापस ले लिया गया।
बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने भी मुंबई में स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है।
हालांकि छात्रों को स्कूल जाने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता और उनके लिए ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई का विकल्प खुला रहेगा।
ओमिक्रॉन
महाराष्ट्र में शुक्रवार को ओमिक्रॉन के 144 मामले दर्ज
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 48,270 नए मामले सामने आए जिनमें ओमीक्रॉन के 144 मामले शामिल हैं। 52 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।
संक्रमण के मामलों में एक दिन पहले की तुलना में 2,073 मामलों की बढ़ोतरी दर्ज की गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 74,20,027 हो गई है, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,42,023 पहुंच गई।
पुणे शहर में शुक्रवार को 8,464 नए मामले सामने आए, जबकि मुंबई में 5,008 मामले सामने आए।