कोरोना वायरस: क्या दिल्ली में शुरू हो गई चौथी लहर? 2 से अधिक हुई संक्रमण दर
कोरोना वायरस के प्रसार का अंदाजा देने वाली संक्रमण दर (R) देश की राजधानी दिल्ली में दो से अधिक हो गई है। IIT मद्रास के एक विश्लेषण के अनुसार, इस हफ्ते दिल्ली में संक्रमण दर 2.1 रही। इसका मतलब है कि दिल्ली में हर संक्रमित व्यक्ति दो से अधिक व्यक्तियों को संक्रमित कर रहा है जो अच्छी स्थिति नहीं है। पूरे देश की संक्रमण दर 1.3 है, जिसका मतलब राष्ट्रीय स्तर पर भी संक्रमण में इजाफा हो रहा है।
दिल्ली में चौथी लहर की शुरूआत में ये बोले विशेषज्ञ
क्या इसे दिल्ली में चौथी लहर की शुरूआत माना जा सकता है, इस सवाल के जवाब में IIT मद्रास के गणित विभाग के सहयोग प्रोफेसर डॉ जयंत झा ने कहा कि अभी इसे नई लहर की शुरूआत बताना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कहा, "अभी हम केवल इतना कह सकते हैं कि एक व्यक्ति अन्य दो को संक्रमित कर रहा है। लेकिन लहर घोषित करने के लिए हमें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। "
तीसरी लहर में प्रभावित हुए लोगों के दोबारा संक्रमित होने पर डाटा नहीं
डॉ झा ने कहा कि अभी ये नहीं पता है कि जनवरी में तीसरी लहर के दौरान जो लोग प्रभावित हुए थे, वे अभी दोबारा से संक्रमित हो रहे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में मामले बहुत कम हैं।
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं दैनिक मामले
बता दें कि दिल्ली में हालिया समय में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में तेज वृद्धि देखने को मिली है। बीते दिन शहर में 1,042 नए मामले सामने आए जो 10 फरवरी के बाद सबसे अधिक हैं। पॉजिटिविटी रेट भी कुछ हफ्ते पहले 0.5 प्रतिशत से बढ़कर अभी 4.64 प्रतिशत हो गई है। शहर में सक्रिय मामलों की संख्या 3,253 हो गई है जो 15 फरवरी के बाद सबसे अधिक है।
क्या है दिल्ली में संक्रमण बढ़ने का कारण?
दिल्ली में संक्रमण की इस वृद्धि के लिए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट्स को जिम्मेदार माना जा रहा है। NDTV के सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के 52 प्रतिशत सैंपलों में ओमिक्रॉन वेरिएंट का BA.2.12 सब-वेरिएंट पाया गया है। इसके अलावा 11 प्रतिशत सैंपलों में BA.2.10 सब-वेरिएंट पाया गया है। इन दोनों ही सब-वेरिएंट को मूल ओमिक्रॉन वेरिएंट से अधिक संक्रामक बताया जा रहा है। दिल्ली में पाबंदियां भी हटी हैं और ये भी मामले बढ़ने का कारण हो सकता है।
देश में क्या स्थिति?
पूरे देश की बात करें तो बीते दिन देश में 2,527 नए मामले सामने आए और 33 लोगों की मौत हुई। ये लगातार चौथा ऐसा दिन है जब देश में 2,000 से अधिक नए मामले आए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमितों की संख्या 4,30,54,952 हो गई है। इनमें से 5,22,149 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। सक्रिय मामलों की संख्या में भी इजाफा हुआ है और ये बढ़कर 15,079 हो गए हैं।