Page Loader
मार्च महीने में हुए ये बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर
मार्च महीने में हुए बड़े बदलावों से पड़ेगा जेब पर सीधा असर।

मार्च महीने में हुए ये बड़े बदलाव, जानिए आपकी जेब पर कितना होगा असर

Mar 01, 2022
09:50 pm

क्या है खबर?

मार्च के पहले ही दिन से कुछ बड़े बदलाव हुए है, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पडे़गा। दरअसल, आज के दिन से LPG सिलेंडर और दूध के दाम में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा अगर इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आपका सेविंग अकाउंट है तो इसके लिए भी अतिरिक्त खर्च के लिए तैयार रहना होगा। आइए जानते हैं कि मार्च के पहले ही दिन से आपकी जेब पर कितना असर पड़ेगा।

#1

LPG सिलेंडर की कीमतों में बड़ा बदलाव

सबसे पहला झटका LPG सिलेंडर के रूप में मिला है, जिसके दाम में 105 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में की गई है। कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1,907 रुपये के बजाय 2,012 रुपये और कोलकाता में 1,987 रुपये के जगह 2,095 रुपये में मिलेगा। इसके साथ ही पांच किलो वाले सिलेंडर पर 27 रुपये और घरेलू सिलेंडर के दामों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।

#2

अमूल दूध के भी बढ़े दाम

मार्च की पहली तारीख से अमूल दूध भी महंगा हो गया, जिसके लिए अब आपको प्रति लीटर दो रुपये अतिरिक्त देने होंगे। अमूल दूध के सभी ब्रांड के दाम पर चार फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जिसमें टी-स्पेशल, सोना, ताजा, शक्ति के अलावा गाय और भैंस का दूध शामिल है। गुजरात कॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन का कहना है कि उत्पादन लागत में इजाफा होने के चलते दाम बढ़ाए गए हैं।

#3

अब इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक वसूलेगा क्लोजर चार्ज

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) अकाउंट को बंद करने के लिए अब क्लोजर चार्ज लेगा। अगर आपका सेविंग अकाउंट IPPB में है तो आपको 150 रुपये का भुगतान के साथ GST अलग से देना होगा। यह शुल्क तभी लगेगा जब आपका डिजिटल सेविंग अकाउंट KYC अपडेट न होने के चलते बंद हुआ हो। जिसका समय एक साल का हो गया हो। बता दें कि बैंक का ये नया नियम 5 मार्च, 2022 से लागू हो जाएगा।

#4

पैन को आधार से लिंक नहीं कराने पर देना होगा जुर्माना

पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 31 मार्च, 2022 है। इसके बाद आपका पैन कार्ड आमान्य हो जाएगा और लिंक कराने पर 1,000 रुपये तक का जुर्माना देना पड़ेगा। पैन कार्ड अमान्य हो जाने के बाद आप म्यूचुअल फंड और स्टॉक में निवेश नहीं कर पाएंगे और बैंक में अकाउंट भी नहीं खोल पाएंगे। ऐसा इसलिए है, क्योंकि पैन कार्ड भी इन सभी कार्यों के लिए जरूरी होता है।