फिर लगा महंगाई का झटका, अब 19 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर पर बढ़े 250 रुपये
क्या है खबर?
देश में आम जनता पर महंगाई की मार लगातार पढ़ती जा रही है। तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार इजाफा करने के साथ रसोई गैस के दाम भी बढ़ा रही है।
पिछले दिनों रसोई गैस के दामों में 50 रुपये का इजाफा करने के बाद अब तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक सिलेंडर की कीमतों में भी 250 रुपये का बढ़ा इजाफा कर दिया है।
ऐसे में अब व्यावासयिक सिलेंडर की कीमत 2,250 रुपये से अधिक हो गई।
कीमत
अब दिल्ली में 2,253 रुपये का हो गया व्यावसायिक सिलेंडर
इस बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में 19 किलो वाले व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 2,003 रुपये से बढ़कर 2,253 रुपये पर पहुंच गई है।
इसी तरह मुंबई में इस सिलेंडर के दाम 1,954.50 रुपये से बढ़कर 2,205 रुपये पर पहुंच गए हैं। इसी प्रकार कोलकाता में व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2,351 रुपये पर पहुंच गई है। पहले यहां सिलेंडर की कीमत 2,087 रुपये थी।
इसी तरह चेन्नई में व्यावसायिक सिलेंडर 2,137.50 रुपये से बढ़कर 2,406 रुपये हो गई।
इजाफा
दिल्ली में पांच महीने में 506 रुपये महंगा हुआ व्यावसायिक सिलेंडर
बता दें दिल्ली में 1 अक्टूबर 2021 को व्यावसायिक सिलेंडर की कीमत 1736.5 रुपये थी, लेकिन 1 नवंबर को यह 264 रुपये के इजाफे के साथ 2,000.50 रुपये पहुंच गई थी।
इसी तरह 1 दिसंबर को कीमत 2,101 रुपये, 1 जनवरी, 2022 को 1,998.50 रुपये, 1 फरवरी को 1,907 रुपये, 1 मार्च को 2,012 रुपये, 22 मार्च को 2,003 रुपये और 1 अप्रैल को 2,253 रुपये हो गई। ऐसे में पांच महीने में यह सिलेंडर 506 रुपये महंगा हो गया।
इजाफा
रसोई गैस सिलेंडरों की कीमतों में किया था 50 रुपये का इजाफा
तेल कंपनियों ने गत 22 मार्च को गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया था। उसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये पर पहुंच गई थी।
इसके अलावा कोलकाता और चेन्नई में इस सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के ऊपर पहुंच गई थी। तेल कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोत्तरी के पीछे LPG गैस की कीमतों में तेजी से आए उछाल को कारण बताया था।
अन्य
विमानन टरबाइन फ्यूल की कीमतों में भी हुई बढ़ोतरी
व्यावसायिक सिलेंडरों के साथ आज विमानन टरबाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी बढ़ा उछाल देखने को मिला है।
राज्य के स्वामित्व वाले ईंधन खुदरा विक्रेताओं की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में ATF की कीमत 2,258.54 प्रति किलोलीटर या 2 प्रतिशत के इजाफे के साथ 1,12,924.83 प्रति किलोलीटर पर पहुंच गई है।
ऐसे में अब हवाई सफर के भी महंगा होने की संभावना बढ़ गई है। इसका बोझ भी आम आदमी पर पड़ेगा।
इजाफा
तीन महीने में 50 प्रतिशत तक बढ़े हैं ATF के दाम
बता दें कि औसत अंतरराष्ट्रीय मूल्य के आधार पर हर महीने की पहली और 16 तारीख को ATF की कीमतों में संशोधन किया जाता है। 1 जनवरी, 2022 से हर 15 दिनों में ATF के दाम बढ़ाए गए हैं।
1 जनवरी को ATF की कीमत 38,902.92 किलोलीटर थी, लेकिन उसके बाद से अब तक इसके सात बार दाम बढ़ाए जा चुके हैं।
इसके कारण ATF की कीमतों में 50 प्रतिशत से भी अधिक का इजाफा हो चुका है।