दिल्ली: लाजपत नगर की अमर कॉलोनी बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकानों को नुकसान

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मशहूर लाजपत नगर स्थित अमर कॉलोनी के सी ब्लॉक बाजार में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर एक के बाद एक पहुंची 11 दमकलें आग बुझाने के कार्य में जुटी है। घटना में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। दमकलकर्मी और पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके में लोगों का आवागमन बंद कर दिया है।
आग ने कई दुकानों को चपेट में लिया
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, दोपहर में लाजपत नगर की अमर कॉलोनी के सी ब्लॉक स्थित एक इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल को रवाना किया गया था। दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया, लेकिन तब तक आग ने इमारत में स्थित कई दुकानों, रेस्टोरेंट और कुछ फ्लैट्स को चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि आग बढ़ने के बाद 10 और दमकलों को मौके पर भेजा गया है।
यहां देखें आग लगने के बाद का वीडियो
#WATCH | Delhi: Fire breaks out at Amar Colony of Lajpat Nagar area; around 9 fire tenders present at the spot. Details awaited. pic.twitter.com/V4wZO7Q0U6
— ANI (@ANI) April 26, 2022
आग लगने के कारणों का नहीं हुआ खुलासा
दिल्ली फायर सर्विस के अनुसार, दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से आग से प्रभावित इलाके को खाली करा लिया गया है और वहां किसी को भी जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आग से कई दुकानों और मकानों को नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। फिलहाल आग पर काबू करना पहली प्राथमिकता है। आग से दुकान संचालकों के चेहरों पर मायूसी है।
सोमवार को जामिया नगर में भी लगी थी आग
सोमवार को जामिया नगर के बटला हाउस इलाके की झुग्गियों ने आग लग गई थी। इस घटना में पांच मवेशियों की मौत होने के साथ 35-40 झुग्गियां जलकर खाक हो गई थी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था।
पिछले साल लाजपत नगर की सेंट्रल मार्केट में लगी थी आग
लाजपत नगर में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल 12 जून को इलाके के प्रसिद्ध शॉपिंग क्षेत्रों में से एक सेंट्रल मार्केट में भीषण आग लगी थी। उस घटना में फर्नीचर और हार्डवेयर की करीब 200 दुकानें जलकर खाक हो गईं। उस दौरान 30 दमकलों ने करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था। उस दौरान जांच में सामने आया था कि एक दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी।