हरियाणा: अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों को कुचला, तीन की मौत
क्या है खबर?
हरियाणा के झज्जर जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे प्रवासी मजदूरों कुचल दिया। इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और 12 घायल हुए हैं।
यह हादसा आज सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर असोधा टोल प्लाज से लगभग दो किलोमीटर दूर हुआ था।
घटनास्थल से आई दर्दनाक तस्वीरों में देखा जा सकता है कि ट्रक सड़क पर पलटा पड़ा है और उसी जगह खून से सने प्रवासी मजदूरों के शव पड़े हैं।
हादसा
PGI में रेफर किए गए 10 घायल
जानकारी के अनुसार, ये सभी मजदूर हादसे से थोड़ी दूर चल रहे एक निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे। काम खत्म करने के बाद ये सभी सोने के लिए एक्सप्रेसवे पर आ गए।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अमित यशवर्धन ने बताया कि ट्रक से कुचले जाने के बाद तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और 12 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 10 को रोहतक स्थित PGI रेफर किया गया है।
जानकारी
उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं सभी मजदूर
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये मजदूर एक पुल निर्माण के काम में लग हुए थे। अभी तक इन मजदूरों की नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन ये सभी उत्तर प्रदेश के दो जिलों के रहने वाले हैं।
जानकराी
आरोपी ड्राइवर फरार
हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है और अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। हालांकि, उन्हें पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि उसने ट्रक के रजिस्ट्रेशन नंबर के सहारे मालिक का पता लगा लिया है। मालिक ने पुलिस को बताया कि ट्रक पर दो ड्राइवर और एक हेल्पर था।
पुलिस को उनके नाम पता चल गए हैं और उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
हादसे की वजह
हादसे की वजह स्पष्ट नहीं
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हादसा किस वजह से हुआ। मजदूर जहां पर सो रहे थे, उससे पहले उन्होंने बैरिकेड और रिफ्लेक्टर लगाए थे ताकि सड़क से गुजरते वाहनों के ड्राइवर अलर्ट हो जाएं।
पुलिस का कहना है कि हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है। ऐसा हो सकता है कि या तो ड्राइवर नशे में ट्रक चला रहा था या उसे नींद आ रही थी, जिसके चलते ट्रक का नियंत्रण बिगड़ गया।