दिल्ली: मास्क न पहनने पर बरती जाएगी सख्ती, जुर्माने के लिए 88 टीमें तैनात
दिल्ली सरकार आज यानी सोमवार से राजधानी में मास्क न पहनने वाले लोगों पर सख्ती बरतने जा रही है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए दिल्ली में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। इस पर नजर रखने के लिए शहर में 88 टीमों को तैनात किया गया है। ये टीमें मास्क न पहनने वाले लोगों का चालान काटकर उनसे 500 रुपये का जुर्माना वसूलेगी। आइये पूरी खबर जानते हैं।
हर जिले में तैनात की गईं आठ टीमें
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के हर जिले में आठ टीमें तैनात की गई हैं। हर टीम में चार नागरिक वॉलेंटियर और एक SDM या जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से नामित अधिकारी शामिल होगा। इन टीमों को बाजार, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन और ऐसे सार्वजनिक स्थानों पर तैनात किया जाएगा, जहां भारी भीड़ होती है। ये टीमें जुर्माना लगाने के साथ-साथ लोगों को महामारी से बचाव के तरीकों के बारे में जागरुक भी करेगी।
आदेश जारी होते ही शुरू हुईं तैयारियां- अधिकारी
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मास्क अनिवार्य होने का आदेश आते ही तैयारियां शुरू कर दी गई थी। इसके अलावा हालात बेहतर होने पर जिन नागरिक वॉलेंटियरों की सेवाएं रोक दी गई थी, उनकी भर्ती भी दोबारा शुरू की गई। उन्होंने बताया कि आदेश जारी होने के बाद जिलों की सर्विलांस टीमों को कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग आदि के लिए अलर्ट कर दिया गया था।
क्या-क्या कदम उठाए जा रहे हैं?
संक्रमण पर काबू पाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कम्युनिटी टेस्टिंग, कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग और मेट्रो स्टेशन, रेलवे स्टेशनों और दूसरे सार्वजनिक स्थानों पर रैंडम टेस्टिंग का फैसला किया है। इस काम में मदद के लिए 60-65 शिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है।
दिल्ली में संक्रमण की क्या स्थिति?
राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना संक्रमण के 1,083 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। यह तीसरा दिन था, जब दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 1,000 से ऊपर रही। रविवार को यहां 4.48 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट दर्ज की गई। इससे पहले शनिवार को यहां 1,094 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई, जो 10 फरवरी के बाद एक दिन में मिले मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है।
प्रधानमंत्री ने की लोगों से सतर्क रहने की अपील
रविवार को रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि अभी मास्क पहनने और हाथ धोते रहने समेत महामारी से बचाव के सभी जरूरी उपाय जारी रखने की जरूरत है। गौरतलब है कि बीते सप्ताह से देश में दैनिक मामलों में उछाल देखा जा रहा है। इसके चलते दिल्ली, तमिलनाडु, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और हरियाणा आदि में कई जगहों पर मास्क अनिवार्य किया जा चुका है।