दिल्ली में भी वैक्सीन की कमी, 1 मई से 18-44 साल वालों का वैक्सीनेशन मुश्किल
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान खोल दिया है, लेकिन कई राज्यों में वैक्सीन की भारी कमी चल रही है।
इसके चलते कुछ राज्यों ने अगले महीने की शुरुआत से वैक्सीनेशन अभियान का विस्तार करने में असमर्थता जाहिर की है। इस सूची में ताजा नाम दिल्ली का है।
दिल्ली सरकार का कहना है कि वैक्सीन की कमी के कारण 1 मई से वैक्सीनेशन अभियान का विस्तार मुश्किल है।
बयान
कंपनियों को दे दिया गया है ऑर्डर- जैन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि कंपनियों को वैक्सीन के लिए ऑर्डर दे दिया गया है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या दिल्ली के पास 18-44 साल के लोगों को लगाने लिए पर्याप्त मात्रा में खुराकें उपलब्ध हैं तो उन्होंने कहा, "अभी हमारे पास वैक्सीन नहीं है। हमने कंपनियों से इन्हें उपलब्ध कराने को कहा है।"
हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने इस चरण के लिए अपनी तैयारियों को पूरा कर लिया है।
दिल्ली
कब शुरू होगा वैक्सीनेशन?
जब पत्रकारों ने जैन से पूछा कि क्या दिल्ली में 1 मई से 18-44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा तो उन्होंने कहा कि एक-दो दिनों में इसकी जानकारी दे दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी कहा कि कंपनियों ने अभी तक दिल्ली को वैक्सीन आपूर्ति का शेड्यूल नहीं बताया है।
बता दें कि दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, असम, राजस्थान, पंजाब और झारखंड भी वैक्सीन की कमी का मुद्दा उठा चुके हैं।
जानकारी
झारखंड को 1 मई तक नहीं मिलेगी ऑर्डर की हुई वैक्सीन
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि राज्य ने ऑर्डर दे दिया है, लेकिन 1 मई तक कंपनियों से वैक्सीन नहीं मिल पाएंगी। राज्य का ऑर्डर 15-20 मई तक पूरा होगा। ऐसे मे वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ने में समय लगेगा।
जानकारी
दिल्ली में सबको मुफ्त लगेगी वैक्सीन
इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली में 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी और सरकार ने 1.34 करोड़ खुराकों की खरीद को मंजूरी दे दी है।
केजरीवाल ने यह भी मांग की थी कि वैक्सीन कंपनियों को सभी राज्यों और केंद्र सरकार को एक ही दाम पर वैक्सीन उपलब्ध करवानी चाहिए। इसके अलावा वो सबके लिए फ्री वैक्सीनेशन की मांग भी कर चुके हैं।
कोरोना वायरस
1 मई से शुरू होगा वैक्सीनेशन का अगला चरण
देशभर में 1 मई से वैक्सीनेशन अभियान का तीसरा चरण शुरू होने जा रहा है जिसमें 18 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवा सकेगा।
हालांकि केंद्र सरकार केवल स्वास्थ्यकर्मियों, फ्रंटलाइन कर्मचारियों और 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाएगी, वहीं 18-45 साल के लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगाने का फैसला राज्यों पर छोड़ा गया है।
साथ ही इस चरण के लिए राज्यों को वैक्सीन भी खुद ही खरीदनी होगी।
कोरोना वायरस
दिल्ली में क्या है संक्रमण की स्थिति
महामारी की चौथी लहर का सामना कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हालात भयावह हो गए हैं।
यहां अस्पतालों में संक्रमितों के इलाज के लिए बिस्तरों और मेडिकल ऑक्सीजन के इंतजाम कम पड़ रहे हैं तो श्मसान घाटों में अंतिम संस्कार के लिए जगह कम पड़ गई है।
बीते कुछ दिनों से यहां रोजाना लगभग 20,000 लोग संक्रमित पाए जा रहे हैं। अभी तक दिल्ली में 10.98 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 15,377 की मौत हुई है।