Page Loader
माधुरी दीक्षित और बोमन ईरानी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

माधुरी दीक्षित और बोमन ईरानी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक

Apr 27, 2021
07:06 pm

क्या है खबर?

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, इस बीच बॉलीवुड के कई सितारे एहतियात के तौर पर कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में माधुरी दीक्षित और बोमन ईरानी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक ली है और टीका लगवाते हुए दोनों ने अपनी एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। आइए जानते हैं माधुरी और बोमन ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।

आग्रह

मैं सभी से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील करती हूं- माधुरी

माधुरी ने अपनी एक तस्वीर शेयर कर लिखा, 'मैंने वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है। मैं सभी से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील करती हूं।' इसी के साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहने और सुरक्षित रहने का अनुरोध भी किया। तस्वीर में माधुरी मास्क पहने नजर आ रही हैं। हाल ही में माधुरी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने अपने प्रशंसकों को मास्क पहनने का सही तरीका तरीका बताया था।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए माधुरी का पोस्ट

सुरक्षा

बोमन ईरानी बोले- टीका लगाएं और महफूज रहें

मशहूर अभिनेता बोमन ईरानी ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, 'भाइयों और बहनों यह बहुत जरूरी है। अगर लोगों ने सही समय पर टीका लगवा लिया होता तो कोरोना वायरस को इतनी शह नहीं मिलती।' उन्होंने लिखा, 'खैर, अब भी वक्त ज्यादा नहीं हुआ है। लापरवाही ना बरतें। यह सब जानते हैं कि टीकाकरण की क्या अहमियत है। चलिए अब इससे लड़ने के लिए तैयार रहें। वैक्सीन लगवाएं और महफूज रहें।'

डाटा

वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर दिखे सैफ अली खान

सैफ अली खान ने भी वैक्सीन की दूसरी डोज ले ली है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें वैक्सीनेशन सेंटर के बाहर देखा गया है। हालांकि, सैफ ने सोशल मीडिया पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखें वीडियो

पीड़ित

ये फिल्मी हस्तियां भी आ चुकी हैं कोरोना की चपेट में

बता दें कि सोनू सूद, नील नितिन मुकेश और अर्जुन रामपाल कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। परेश रावल, गोविंदा, अक्षय कुमार, विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। अभिनेता मिलिंद सोमन, आर माधवन और आमिर खान कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। विक्रांत मेस्सी, कार्तिक आर्यन, मनोज बाजपेयी, सतीश कौशिक, रणबीर कपूर, और सिद्धांत चतुर्वेदी भी कोरोना संक्रमण से जूझ चुके हैं।

स्थिति

देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात?

देश में पिछले 24 घंटे में 3,23,144 नए संक्रमित सामने आए हैं। इसी बीच 2,771 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन के भीतर 68,546 सक्रिय मामले बढ़े हैं। बात करें कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की तो यहां सोमवार को 48,700 लोग संक्रमित पाए गए और 524 की मौत हो गई। अब तक राज्य में 43,43,727 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।