केंद्र ने खारिज की सभी के लिए कोरोना वैक्सीनेशन खोलने की मांग, कहा- अभी समय नहीं
केंद्र सरकार ने कोविड वैक्सीनेशन को सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए खोलने की मांगों को खारिज कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर किसी को नहीं बल्कि उन लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाना है जिन्हें इसकी जरूरत है और जिनकी जान जाने की सबसे अधिक आशंका है। उन्होंने कहा कि किसी भी देश में 45 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन नहीं लगाई जा रही है।
वैक्सीनेशन का पहला लक्ष्य लोगों को मौत से बचाना- भूषण
आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 'सभी को वैक्सीन' की मांग का जवाब देते हुए भूषण ने कहा, "सरकार का दृष्टिकोण यह है कि जिन लोगों की जान जाने का खतरा सबसे अधिक है, उन्हें जल्द से जल्द वैक्सीन लगाई जाए। लक्ष्य हर इच्छुक व्यक्ति को वैक्सीन लगाना नहीं बल्कि जिन्हें इसकी जरूरत है उन्हें वैक्सीन लगाना है।" उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का पहला लक्ष्य लोगों को मौत से बचाना और दूसरा लक्ष्य स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरस्त करना होता है।
"किसी भी देश में 45 साल से कम उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं"
पत्रकारों से उल्टा सवाल करते हुए भूषण ने कहा कि क्या आपने किसी ऐसे देश के बारे में सुना है जहां 45 साल से कम उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही हो। उन्होंने कहा, "UK में आज भी वैक्सीनेशन सबके लिए नहीं खोला गया है। अमेरिका में भी उम्र के हिसाब से वैक्सीन लगाई जा रही है। फ्रांस में भी जो 50 साल से अधिक उम्र के लोग हैं उन्हें वैक्सीन लगाई जा रही है।"
जब सही समय आएगा, सभी के लिए खोला जाएगा वैक्सीनेशन- भूषण
भूषण ने कहा, "जब हम वैक्सीनेशन को सभी के लिए खोलने की मांग करते हैं तो हमारा ध्यान महामारी को नियंत्रित करने से हटता है। हमें कोविड उपयुक्त व्यवहार और कंटेनमेंट पर ध्यान देने की जरूरत है। जब समय होगा, वैक्सीनेशन को खोल दिया जाएगा।"
देश में क्या है कोरोना वैक्सीनेशन की स्थिति?
अभी देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन अभियान का दूसरा चरण चल रहा है और इसमें 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई गई थी। अब तक देश में वैक्सीन की 8.31 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 43 लाख से अधिक खुराकें लगाई गई हैं जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक हैं।
देश में महामारी की स्थिति क्या है?
महामारी की स्थिति की बात करें तो देश संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और इसमें दैनिक मामलों की संख्या एक लाख के आंकड़े को पार कर गई है। बीते दिन देश में 96,982 नए मामले सामने आए, वहीं रविवार को एक लाख से अधिक मामले सामने आए थे। कुल संक्रमितों की संख्या 1,26,86,049 हो गई है जिनमें से 1,65,547 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलो की संख्या 7,88,223 है।