मौत के आंकड़ों पर बहस का मतलब नहीं, शोर मचाने से वापस नहीं लौटेंगे मृतक- खट्टर
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर में हरियाणा में हो रही मौतों के आंकड़ों में हेरफेर किए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को बड़ा ही हैरान कर देने वाला बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों के आंकड़ों पर बहस करने से अब कुछ नहीं होगा। इसे शोर मचाने से मरने वाले वापस नहीं लौटेंगे। इस समय स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूरी देने पर ध्यान देने की आवश्यकता है।
प्रकरण
सरकार पर लग रहे हैं मौत के आंकड़े छिपाने का आरोप
हरियाणा में कोरोना से कुल 3,842 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 75 लोगों की मौत हुई है। आरोप है कि राज्य में कोरोना वायरस से होने वाली मौतों को रिकॉर्ड में कम दिखाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री खट्टर मंगलवार को अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। वहां उनसे मौत के आंकड़ों पर सवाल किया गया था तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी (PRO) पर भाईचारे की वजह से डाटा देने का आरोप लगाया था।
बयान
मरने वाले शोर मचाने से वापस नहीं लौटेंगे- खट्टर
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, "यह संकट का समय है और इस वक्त हमें डाटा से नहीं खेलना चाहिए। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम लोगों को कैसे इस महामारी से बचाएं। हमारे शोर मचाने से मरने वाले लोग जिंदा होकर वापस नहीं लौटेंगे। इसलिए इस समय कोरोना से होने वाली मौतों पर बहस करने का कोई मतलब नहीं बनता है।"
उन्होंने आगे कहा, "देखना यह है कि क्या हमारी व्यवस्था हम ठीक कर पा रहे हैं या नहीं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें मुख्यमंत्री खट्टर का बयान
#WATCH | Haryana CM Manohar Lal Khattar says, "Iss sankat (#COVID19) mein humko data ke saath nahi khelna hai. We should focus on seeing how people can recover. The dead won't resurrect with furore over it. There is no point in a debate over the number of deaths..." (26.04) pic.twitter.com/27Kh9k0r6c
— ANI (@ANI) April 27, 2021
सलाह
मुख्यमंत्री ने दी सहयोग करने की सलाह
मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा, "हम अपनी तरफ से व्यवस्थाएं ठीक कर रहे हैं। यह महामारी है इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं था, ना आपको पता था और ना हमें पता था। इससे बचने में हमें सभी का सहयोग चाहिए। आपका भी सहयोग चाहिए, हमारा सहयोग भी चाहिए और मरीजों का भी सहयोग चाहिए। इसलिए इन विषयों को विवाद का विषय नहीं बनाया जाना चाहिए।"
उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से महामारी के खिलाफ जीत मिलेगी।
ऑक्सीजन
हरियाणा में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं- खट्टर
बता दें कि मुख्यमंत्री खट्टर ने सोमवार को हरियाणा में मेडिकल ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होने का दावा किया था। उन्होंने आश्वासन दिया था कि राज्य सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि लोगों को कोरोना वायरस महामारी के बीच किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
रेवाड़ी, गुरुग्राम और हिसार में ऑक्सीजन की कथित कमी से मरीजों मौत पर उन्होंने कहा कि हिसार या किसी अन्य स्थान में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है।
संक्रमण
हरियाणा में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
हरियाणा में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।
राज्य में सोमवार को भी संक्रमण के 11,504 नए मामले सामने आए तथा 75 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,35,823 हो गई है।
इनमें से 3,842 की मौत हो गई तथा 3,52,515 उपचार के बाद ठीक हो गए। राज्य में वर्तमान में सक्रिय मामलों की संख्या 79,466 है।