कोरोना वायरस महामारी से बेहाल भारत की मदद के लिए कौन-कौन से देश सामने आए?
कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने भारत की कमर तोड़ कर रख दी है और चारों तरफ से भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में न मरीजों के लिए ऑक्सीजन है, न बेड हैं, न एबुलेंस हैं और श्मशान घाटों में भी जगह कम पड़ने लगी है। इस बीच कई देश भारत की मदद के लिए आगे आए हैं। आइए जानते हैं कि अब तक किस देश ने क्या-क्या मदद प्रदान की है।
ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर्स समेत तमाम मेडिकल सामान भेजेगा अमेरिका
सबसे पहले बात अमेरिका की। अमेरिका ने भारत की मदद के लिए करीब लगभग 600 ऑक्सीजन कॉन्सेन्ट्रेटर्स भेजने का ऐलान किया है जो सामान्य हवा से मेडिकल ऑक्सीजन बनाने के काम आते हैं। इनमें से 318 कॉन्सेन्ट्रेटर्स भारत पहुंच भी चुके हैं। इसके अलावा अमेरिका भारत को दवाइयां, टेस्ट किट, वेंटीलेटर्स और PPE किट भी तत्काल उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा भारतीय और अमेरिकी विशेषज्ञों की एक स्ट्राइक टीम बनाने का ऐलान भी किया गया है।
कोविशील्ड के लिए कच्चा माल प्रदान करने के लिए भी तैयार हुआ अमेरिका
इसके अलावा अमेरिका सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की 'कोविशील्ड' वैक्सीन के निर्माण के लिए जरूरी कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए भी राजी हो गया है और इसके निर्यात पर लगी रोक को हटा लिया है। इस रोक के कारण SII कोविशील्ड के निर्माण में तेजी नहीं ला पा रहा था। 2022 के अंत तक 1 अरब खुराकें बनाने के लिए भारतीय कंपनी बायोई को अतिरिक्त फंड भी दिया जाएगा।
यूरोपीय देशों ने क्या मदद प्रदान की?
यूनाइटेड किंगडम (UK) भी भारत की मदद के लिए आगे आया है और प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने 140 वेंटीलेटर्स और 495 ऑक्सीजन जनरेटर्स भारत भेजे हैं। आने वाले दिनों में UK और भी मदद प्रदान करेगा। भारत का करीबी मित्र फ्रांस भी मदद के लिए आगे आया है और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मेडिकल उपकरण, वेंटीलेटर्स, ऑक्सीजन और आठ ऑक्सीजन जनरेटर्स भारत भेजने का ऐलान किया है। जर्मनी भी 23 ऑक्सीजन जनरेटशन प्लांट्स भेजेगा जो सैन्य अस्पतालों में लगेंगे।
ये देश भी मदद के लिए आगे आए
अन्य देशों में सऊदी अरब ने भी भारत की मदद की है और 24 अप्रैल को उसने 80 मीट्रिक टन ऑक्सीजन भारत भेजी। सिंगापुर ने भी ऑक्सीजन ढोने के काम आने वाले क्रायोजेनिक टैंकर भेजे हैं जिनकी भारत में काफी कमी है। ऑस्ट्रेलिया ने भी भारत की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है और वह अपने पहले पैकेज में ऑक्सीजन, वेंटीलेटर्स और PPE किट भेजेगा। चीन और पाकिस्तान ने भी भारत को मदद का भरोसा दिया है।
भारत में क्या है महामारी की स्थिति?
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से भारत का हाल बेहाल है और बीते दिन देश में 3,23,144 नए मामले सामने आए, वहीं 2,771 मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक कुल 1,76,36,307 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 1,97,894 लोगों की मौत हुई है। देश में 28,82,204 सक्रिय मामले हैं और मरीजों के बोझ के कारण कई राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने की कगार पर है।