
दिल्ली: तिहाड़ जेल में कोरोना विस्फोट, संक्रमण की चपेट में आए 59 कैदी और अधिकारी
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से पैर पसार रहे कोरोना वायरस की पहुंच अब तिहाड़ जेल तक पहुंच गई है।
वायरस ने पिछले एक सप्ताह में जेल में बंद 52 कैदी और सात जेल अधिकारियों को अपनी चपेट में ले लिया है। इनमें मरीजों के उपचार के लिए तैनात एक डॉक्टर भी शामिल है।
जेल में एक साथ बढ़ी संक्रमितों की संख्या के बाद हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और कैदियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाई जा रही हैं।
हालात
10,000 कैदियों की क्षमता वाली जेल में बंद हैं 20,000 कैदी
न्यूज 18 के अनुसार तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने बताया कि यह देश की सबसे बड़ी जेलों में शुमार है। जेल में 10,026 कैदियों को रखने की क्षमता है, लेकिन वर्तमान में 20,000 कैदी बंद हैं।
ऐसे में महामारी के बीच जेल में कैदियों के बीच सोशल डिस्टेसिंग रखना टेढी खीर बन रहा है।
उन्होंने बताया कि महामारी की शुरुआत में पैरोल पर छोड़े गए कैदियों की वापसी के बाद से जेल के सभी बैरक ठसाठस भरे हुए हैं।
प्रसार
जेल में इस तरह से हुआ कोरोना संक्रमण का प्रसार
जेल अधिकारी ने बताया कि 6 अप्रैल तक महज 19 कैदियों को कोरोना संक्रमित पाया गया था और इनमें कोई भी जेल अधिकारी या कर्मचारी शामिल नहीं था, लेकिन उसके बाद से संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में जेल में 52 कैदी और सात जेल अधिकारी संक्रमित हैं। इनमें से तीन कैंदियों को गंभीर हालत में लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि 32 अन्य कैदी दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं।
जानकारी
अन्य संक्रमितों की यह है स्थिति
जेल अधिकारी ने बताया कि 17 कैदियों को जेल में अलग-अलग बैरकों में होम आइसोलेशन में रखा गया है। इसी तरह डॉक्टर सहित सात जेल अधिकारियों को जेल से बाहर आइसोलेशन में रखा गया है। संक्रमण से बचाव के प्रयास किए जा रहे हैं।
परेशानी
कैदियों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाना है बड़ी चुनौती
जेल अधिकारी ने बताया कि क्षमता से दोगुना कैदी होने के कारण जेल में कैदियों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है। पिछले एक सप्ताह में संक्रमण के 40 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। ऐसे में जेल में तेजी से संक्रमण फैलने का डर बना हुआ है।
उन्होंने कहा कि जेल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है और कैदियों के एक-दूसरे से मिलने पर पाबंदी लगाई है।
बयान
जेल में बनाया जा रहा है आइसोलेशन सेंटर- गोयल
तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल ने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए जेल में अलग से आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है।
इसी तरह जेल में बाहरी हस्तक्षेप को रोकने के लिए कैदियों से परिजनों की मुलाकात के कार्यक्रम को भी निरस्त कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कैदियों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। रविवार को भी तीन जेलों में 200 कैदियों को वैक्सीन लगाई गई थी और किसी में भी साइड इफेक्ट्स नहीं आए।
सबसे ज्यादा
तिहाड़ जेल के सबसे ज्यादा कैदियों को लगाई गई है वैक्सीन- गोयल
महानिदेशक गोयल ने कहा कि तिहाड़ जेल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाया गया है। तीनों जेलों में कुल 326 कैदी 60 वर्ष से अधिक उम्र के हैं और अन्य बीमारियों से ग्रसित 45-59 साल के 300 से अधिक कैदी है। इनमें से 200 कैदियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
उन्होंने बताया कि तिहाड़ जेल के सबसे ज्यादा 160 कैदियों और रोहिणी तथा मंडोली जेल के 40 कैदियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वैक्सीनेशन 18 मार्च से शुरू हुआ था।
जानकारी
दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 11,491 नए मामले सामने आए हैं और 72 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 7,36,688 हो गई है। इनमें से 11,355 की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 38,095 सक्रिय मामले हैं।