कोरोना वायरस: दिल्ली सरकार ने बताई 66 लोगों की मौत, अस्पतालों के आंकड़े 100 से ज्यादा
देश में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार थम नहीं रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी मामलों में इजाफा हो रहा है। इसी बीच दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए कोरोना के आंकड़ों में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा गुरुवार तक 66 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी, लेकिन वहां के अस्पतालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो यह संख्या 116 पहुंचती है। ऐसे में सरकार के आंकड़ों पर सवाल खड़े हो गए हैं।
इन अस्पतालों ने की 116 मौतों की पुष्टि
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार लोक नायक अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और AIIMS के दिल्ली और झज्जर केंद्रों की रिपोर्ट के अनुसार अस्पतालों में अब तक 116 कोरोना वायरस मरीजों की मौत हुई है।
अस्पताल और सरकार के आंकड़ों में ऐसे आ रहा है अंतर
रिपोर्ट के अनुसार, राममनोहर लोहिया अस्पताल में गुरुवार तक 52 कोरोना संक्रमितों की मौत होने की रिपोर्ट की गई है। इसके उलट दिल्ली सरकार के बुलेटिन में इस अस्पताल में मृतकों की संख्या 26 ही बताई गई है। अस्पताल की मेडिकल सुप्रिंटेडेंट डॉ मीनाक्षी भारद्वाज ने बताया कि वह नियमित रूप से सरकार को डेटा देते हैं, फिर पता नहीं आंकड़ों में अंतर क्यो है। अस्पताल द्वारा सरकार को कई बार इस गलती के बारे में भी बताया गया था।
AIIMS दिल्ली और झज्जर के आंकड़ों में भी अंतर
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली और झज्जर के आंकड़ों में भी ऐसा ही अंतर देखने को मिला है। दोनों अस्पतालों की रिपोर्ट के मुताबिक यहां अब तक 14 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार के आंकड़ों में यह संख्या दो ही है। एम्स के मेडिकल सुप्रिंटेंडेंट डॉ डीके शर्मा ने बताया कि सरकार को नियमित आंकड़े दिए जा रहे हैं। संभवत: सरकार झज्जर के डेटा को दिल्ली में शामिल नहीं कर रही है।
AIIMS के झज्जर कैंपस में भर्ती हो रहे हैं दिल्ली के ही मरीज
डॉ शर्मा की माने तो भले ही सरकार AIIMS के झज्जर कैंपस को हरियाणा में मानकर उसकी मौत के आंकड़ों शामिल नहीं कर रही है, लेकिन हकीकत यह है कि इस कैंपस में दिल्ली के ही कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।
लोक नायक अस्पताल में आया 42 मौतों का अंतर
लोक नायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ जेसी पासी ने बताया कि उनके यहां अब तक 47 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी दिल्ली सरकार द्वारा यहां पांच संक्रमितों की ही मौत होना बताया जा रहा है। ऐसे में यहां 42 मौत का बड़ा अंतर नजर आ रहा है। लेडी हार्डिंग अस्पताल की डायरेक्टर डॉ एन माथुर के अनुसार वहां तीन मरीजों की मौत हो चुकी है, लेकिन सरकार शून्य रिपोर्ट कर रही है।
सरकार ने प्रवक्ता ने दी सही रिपोर्ट देने की सफाई
पूरे मामले में दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा कि डॉक्टरों की एक ऑडिट कमेटी है जो कोरोना अस्पतालों द्वारा बताई गई हर मौत की घटना की जांच करती है और यह सुनिश्चित करती है कि हर मौत की सूचना दी जाए। इस समिति के काम में किसी के भी द्वारा किसी भी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाता है। हर एक तथ्य को सही और पारदर्शी तरीके से जनता के सामने पेश किया जा रहा है।
विपक्ष ने भी लगाया था सरकार पर आंकड़े छिपाने का आरोप
बुधवार को दिल्ली में विपक्ष ने सरकार पर कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया था। इस पर राज्य के चिकित्सा मंत्री सत्येंद्र जैन ने सफाई देते हुए कहा है कि दिल्ली सरकार द्वारा कोई डेटा छिपाने का कोई सवाल ही नहीं है क्योंकि अगर कोई सकारात्मक परीक्षण करता है, तो उसे छिपाया नहीं जाना चाहिए। एक बार रिपोर्ट आने के बाद अस्पतालों को सरकार को सूचित करना होगा। यदि वह छिपाना चाहते तो शून्य रिपोर्ट भी दे सकते हैं।
भारत और दिल्ली में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में सामने आए 3,320 नए मरीजों के साथ संक्रमितों की संख्या 59,662 हो गई है। इसी तरह 95 लोगों की मौतों के साथ मृतकों का आंकड़ा 1,981 पर पहुंच गया है। देश में अब तक कुल 17,847 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। इसी तरह राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 6,328 पर पहुंच गई है। इसी तरह दो नई मौतों के साथ मृतकों की संख्या 68 हो गई है।