दिल्ली: 24 घंटे में 13,500 नए कोरोना केस, केजरीवाल की CBSE परीक्षाएं रद्द करने की अपील
क्या है खबर?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 13,500 नए मामले सामने आए हैं।
यह महामारी की शरुआत के बाद एक दिन में सामने आए मरीजों की सबसे अधिक संख्या है। इसने दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महामारी की चौथी लहर को बेहद खतरनाक बताते हुए केंद्र सरकार से CBSE परीक्षाएं रद्द करने की अपील की है।
हालात
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में सामने आए 13,500 नए मामले
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दोपहर में डिजिटल प्रेस कांफ्रेंस में महामारी के मौजूदा हालात पर चिंता जताते हुए कहा कि इस बार की कोरोना लहर बहुत ज्यादा खतरनाक है।
पिछले 24 घंटे में 13,500 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ संक्रमितों की कुल संख्या 7,36,788 पर पहुंच गई है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में अब तक 11,355 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है और वर्तमान में 38,095 से अधिक सक्रिय मामले हैं। यह बड़ी चिंता का कारण है।
बयान
"तीसरी लहर में सामने आए थे सबसे अधिक 8,500 मामले"
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली में नवंबर में महामारी की तीसरी लहर के दौरान एक दिन में सबसे अधिक 8,500 मामले आए थे। ऐसे में कहा जा सकता है चौथी लहर बेहद खतरनाक है। इस लहर में युवा वर्ग सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है।"
अपील
केजरीवाल ने की अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि इस बार 65 प्रतिशत मरीज 45 साल से कम उम्र के है और यह बड़ा खरता हो सकता है।
उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर नहीं निकलने, आवश्यक कार्य से बाहर जाने पर महामारी के नियमों का पालन करने और सरकारी अस्पतालों में 24 घंटों संचालित वैक्सीनेशन सुविधा में 45 साल से ऊपर के सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
उन्होंने कहा इस लहर में सावधानी ही बचाव है।
परीक्षा
CBSE परीक्षा से बड़े स्तर पर फैल सकता है संक्रमण- केजरीवाल
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने केंद्र सरकार से केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं रद्द करने की अपील करते हुए कहा कि दिल्ली के छह लाख बच्चे CBSE की परीक्षा में बैठेंगे। इसी तरह एक लाख के करीब अध्यापक इसमें शामिल होंगे। इससे बड़े स्तर पर कोरोना संक्रमण फैल सकता है।
उन्होंने कहा कि परीक्षा में यदि थोड़ी सी भी चूक हुई तो परीक्षा केंद्र बड़े हॉटस्पॉट बन सकते हैं। ऐसे में सरकार को परीक्षाएं रद्द करनी चाहिए।
जानकारी
केजरीवाल ने दिया मूल्यांकन के अन्य विकल्प तलाशने का सुझाव
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने मूल्यांकन के अन्य विकल्प तलाशने का सुझाव देते हुए कहा कि बच्चों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर पास किया जा सकता है। कई देशों और राज्यों ने परीक्षाएं निरस्त कर दी है। ऐसे में CBSE परीक्षा भी निरस्त की जानी चाहिए।
मदद
मुख्यमंत्री ने की प्लाज्मा डोनेट कर एक-दूसरे की मदद करने की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा की जरूरत बढ़ने लगी है। ऐसे में दिल्ली के लोगों से आगे आकर प्लाज्मा डोनेट करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पिछली बार दिल्लीवासियों ने एकजुट होकर प्लाज्मा डोनेट किया था, लेकिन वर्तमान हालातों में प्लाज्मा की स्टॉक कम होने लगा है। लोगों से अपील है कि प्लीज प्लाज्मा डोनेट करें। यही समय है जब लोगों को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।
तैयारी
14 निजी अस्पतालों में होगा सिर्फ कोरोना संक्रमितों का इलाज
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सरकार की तैयारियों पर कहा कि सरकार ने मरीजों के उपचार के लिए अस्पतालों के साथ बैंकट हॉल को अटैच किया है। कम गंभीर मरीजों को बैंकट हॉल में शिफ्ट किया जाएगा और गंभीर मरीजों का उपचार अस्पताल में होगा।
उन्होंने कहा कि 14 निजी अस्पतालों को 100 प्रतिशत कोरोना के लिए रिजर्व किया है। इन अस्पतालों में सामान्य वार्ड में 3,202 और ICU में 1,135 बेड हैं, जिनका इस्तेमाल सिर्फ कोरोना मरीजों के लिए होगा।
कोरोना का कहर
दिल्ली के अस्पतालों में 58 फीसदी बिस्तर भरे
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के लिए 12,008 बिस्तर हैं, जिनमें से 58 फीसदी (6,940) भर चुके हैं। इसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
यही कारण है कि 14 निजी अस्पतालों को कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व कर दिया है। इसी तरह शेष अस्पतालों में रिजर्व बैड की संख्या 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दी गई है।
बीते दो हफ्तों में दिल्ली सरकार की तरफ से मंगलवार को तीसरा आदेश जारी किया है।
अपील
प्रियंका गांधी ने भी की परीक्षा निरस्त करने की मांग
बता दें कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से देश में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण के बीच CBSE परीक्षाओं को निरस्त करने की मांग की थी।
उन्होंने कहा था कि सरकार परीक्षा रद्द कर सही काम कर सकती है। इससे पहले उन्होंने रविवार को भी परीक्षा रद्द करने की मांग करते हुए कहा था कि भीड़भाड़ के बीच विद्यार्थियों की सुरक्षा करना असंभव होगा।