दिल्ली के इन 14 निजी अस्पतालों में होगा सिर्फ कोरोना संक्रमितों का इलाज, आदेश जारी
महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच दिल्ली सरकार ने 14 निजी अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए समर्पित अस्पतालों में बदल दिया है। इन अस्पतालों में सामान्य वार्ड में 3,202 और ICU में 1,135 बिस्तर हैं, जिनका इस्तेमाल सिर्फ कोरोना संक्रमितों के लिए किया जाएगा। इन अस्पतालों में अन्य मरीजों को भर्ती नहीं किया जाएगा। इसके अलावा सरकार ने दिल्ली के 101 निजी अस्पतालों के 60 फीसदी बिस्तर कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित कर दिए हैं।
दिल्ली में लगातार बढ़ रहे हैं सक्रिय मामले
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन 11,941 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया और 72 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल संख्या 7,36,688 पहुंच गई है। इनमें से 38,095 सक्रिय मामले हैं और 11,355 लोगों की मौत हो चुकी है। सक्रिय मामलों की बढ़ती संख्या के कारण स्वास्थ्य सेवाओं पर दबाव बढ़ रहा है, जिसके चलते सरकार को अस्पताल आरक्षित करने जैसा कदम उठाना पड़ा है।
इन अस्पतालों में होगा सिर्फ कोरोना संक्रमितों का इलाज
सरकार के आदेश के बाद सरिता विहार के इंद्रप्रस्थ अपोलो, ओखला के होली फैमिली, पंजाबी बाग के महाराजा अग्रसेन अस्पताल, पश्चिम विहार के श्री बालाजी एक्शन मेडिकल इंस्टीट्यूट, रोहिणी के जयपुर गोल्डन, शालीमार बाग के मैक्स और फोर्टिस अस्पताल, साकेत के मैक्स, द्वारका के वेंकटेश्वर और मणिपाल अस्पताल, जनकपुरी के माता चानन देवी, साकेत के पुष्पावती सिंघानिया अस्पताल, सरोज सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और सर गंगाराम अस्पताल में सिर्फ कोरोना संक्रमितों का इलाज होगा।
केजरीवाल की बैठक के बाद जारी हुआ आदेश
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी दी कि 14 निजी अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना समर्पित कर दिया गया है और बाकी अस्पतालों में आरक्षित बिस्तरों की संख्या 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 60 प्रतिशत की गई है। सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी की हालत पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक के बाद यह आदेश जारी किया गया था।
बीते दो हफ्तों में जारी हुआ ऐसा तीसरा आदेश
बीते दो हफ्तों के दौरान दिल्ली सरकार की तरफ से यह तीसरा ऐसा आदेश है। 31 मार्च को मामले बढ़ते देख सरकार ने 33 निजी अस्पतालों में 230 ICU और 842 सामान्य बिस्तर आरक्षित किए थे। इसके बाद 5 अप्रैल को सरकार ने 54 निजी और 11 सरकारी अस्पतालों को कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बिस्तर बढ़ाने का आदेश दिया था। तेजी से बढ़ते सक्रिय मामलों के बीच सोमवार को तीसरा आदेश जारी किया गया था।
दिल्ली में 58 फीसदी बिस्तर भरे
अगर सरकारी अस्पतालों की बात करें तो दिल्ली सरकार के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्ताल, दीप चंद बंधु, बुराड़ी अस्पताल और अंबेडकर नगर अस्पताल को पहले ही कोरोना समर्पित बनाया जा चुका है, वहीं दीन दयाल उपाध्याय और बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल के 50 फीसदी बिस्तर कोरोना संक्रमितों के लिए आरक्षित किए गए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के लिए 12,008 बिस्तर हैं, जिनमें से 58 फीसदी (6,940) भर चुके हैं।