कोरोना वैक्सीनेशन: सरकार ने बंद किया स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों का रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को पत्र लिखकर ये निर्देश दिए हैं।
लोगों के स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंटलाइन कर्मचारी बनकर वैक्सीन लगवाने के मामले सामने आने के बाद ये निर्णय लिया गया है।
45 साल से अधिक उम्र के लोगों को रजिस्ट्रेशन पहले की तरह जारी रहेगा और लोग कोविन प्लेटफॉर्म पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।
पत्र
स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए अंतिम तारीख कई बार बढ़ाई गई- भूषण
राजेश भूषण ने अपने पत्र में लिखा है, "सभी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों के वैक्सीनेशन के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ करीबी साझेदारी में सभी प्रयास किए गए हैं। इस दौरान सभी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों को वैक्सीन की पहली खुराक लगाने की अंतिम तारीख को कई बार बढ़ाया गया... 60 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन का प्रावधान किया गया।"
गड़बड़
भूषण बोले- अपात्र लोग लगवा रहे वैक्सीन
भूषण ने आगे कहा, "विभिन्न सूत्रों से कई बार जानकारी मिली है कि कुछ कोविड वैक्सीनेशन केंद्रों पर कुछ अपात्र लाभार्थियों का स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों के तौर पर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है और गाइडलाइंस का पूर्ण उल्लंघन करते हुए उनका वैक्सीनेशन हो रहा है। पिछले कुछ दिनों में स्वास्थ्यकर्मियों के आंकड़ों में 24 प्रतिशत वृद्धि हुई है... यह फैसला लिया गया है कि तत्काल प्रभाव से स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों का कोई ताजा रजिस्ट्रेशन नहीं होगा।"
आंकड़े
इतने स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों को लग चुकी है वैक्सीन
बता दें कि 16 जनवरी को कोरोना वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के बाद देशभर में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को ही वैक्सीन लगाई गई थी। इसके बाद फरवरी के पहले हफ्ते से वैक्सीनेशन को फ्रंटलाइन कर्मचारियों के लिए भी खोल दिया गया।
अभी तक देश में 89,53,552 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 53,06,671 को दूसरी खुराक लग चुकी है। इसी तरह 96,19,289 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को पहली खुराक और 40,18,526 फ्रंटलाइन कर्मचारियों को दूसरी खुराक लग चुकी है।
वैक्सीनेशन
देशभर में कुल लगभग 7.60 करोड़ खुराकें लगाई गईं
पूरे देश की बात करें तो अभी तक वैक्सीन की 7,59,79,651 खुराकें लगाई जा चुकी हैं जिनमें से 27,38,972 खुराकें शनिवार को लगाई गईं।
अभी देश में 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और पिछले कुछ दिनों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ी है।
कोरोना के मामलों में उछाल को देखते हुए इसे और तेज करने के प्रयास किए जा रहे हैं और रोजाना 50 लाख खुराकें लगाने का लक्ष्य है।
कोरोना का कहर
देश में क्या है कोरोना वायरस महामारी की स्थिति?
महामारी की स्थिति की बात करें तो देश संक्रमण की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और दैनिक मामले पहली लहर के चरम के बराबर पहुंच गए हैं।
बीते दिन देश में 93,249 नए मामले सामने आए जो मध्य सितंबर के बाद सामने आए सबसे अधिक नए मामले हैं।
इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,24,85,509 हो गई है जिनमें से 1,64,623 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलो की संख्या 6.91 लाख है।