कोरोना वायरस: देश में 4,000 के पार पहुंची संक्रमितों की संख्या, कैसे हटाया जाएगा लॉकडाउन?
देश में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए लॉकडाउन के बाद भी संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार शाम तक देश में संक्रमितों की संख्या 4,067 पहुंच गई थी और 109 लोगों की मौत हो गई। ऐसे में अब सवाल उठता है कि तेजी से बढ़ती संक्रमितों की संख्या के बाद 14 अप्रैल को खत्म होने वाले लॉकडाउन को किस तरह से हटाया जाएगा। सरकार इस पर मंथन कर रही है।
देश में 4.1 प्रतिदिन की दर से दोगुने हो रहे हैं मामले
संयुक्त सचिव अग्रवाल के अनुसार देश में संक्रमितों की संख्या 4.1 प्रतिदिन की दर से दोगुनी हो रही है। यदि दिल्ली में तबलीगी जमात वाला प्रकरण नहीं हुआ होता तो यह दर 7.4 प्रतिदिन की होती। स्थिति संभालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
देश के 62 जिलों में सामने आए हैं 80 प्रतिशत मामले
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक सामने आए कुल संक्रमितों में से 80 प्रतिशत देश के कुल 718 जिलों में से 62 जिलों में हैं। इसी तरह 20 प्रतिशत मामले अन्य 202 जिलों में मिले हैं। इसके अलावा 444 जिलों में अभी तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में 15 अप्रैल को सबसे पहले बिना संक्रमण वाले जिलों से प्रतिबंध हटाए जाने की संभावनाएं हैं।
देश में प्रतिदिन किए जाने वाले परीक्षणों की संख्या हुई दोगुनी
संयुक्त सचिव अग्रवाल ने बताया कि देश में बढ़ती संक्रमितों की संख्या के बाद प्रतिदिन किए जाने वाले परीक्षणों की संख्या को दोगुना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि गत 2 अप्रैल को देश में 5,800 परीक्षण किए गए थे, लेकिन अब प्रतिदिन औसतन 9,369 परीक्षण किए जा रहे हैं। देश में अब तक 89,536 लोगों की जांच की जा चुकी है। रविवार को अधिक परीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। इनकी रिपोर्ट को ICMR मंगवाया गया है।
सरकार ने निर्धारित किए 21 संवेदनशील क्षेत्र
संयुक्त सचिव अग्रवाल ने बताया कि देश के 9 राज्यों के 230 जिलों में अब तक 21 संवेदनशील क्षेत्र (हॉट स्पॉट) चिहि्नत किए गए हैं। इन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इनमें निजामुद्दीन, दिलशाद गार्डन, भीड़लवाड़ा, मुंबई, आगरा, गौतमबुद्धनगर आदि शामिल हैं।
राज्यों ने इस तरह बनाई है लॉकडाउन हटाने की योजना
गृह मंत्रालय की ओर से रविवार को राज्यों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंस के बाद सामने आया है कि लॉकडाउन तीन चरणों में हटाया जाएगा। राजस्थान, महाराष्ट्र और हरियाणा के अधिकारियों पहले राज्य के संक्रमण से मुक्त जिलों में प्रतिबंध हटाने, उसके बाद कम संक्रमण वाले और फिर अंत में अधिक संक्रमण वाले जिलों से प्रतिबंध हटाने की योजना बनाने की जानकारी दी है। राजस्थान के 33 में से आधे जिलों में कोई भी संक्रमित नहीं है।
सार्वजनिक समारोह और इन सुविधाओं के संचालन में लगेगा समय
राज्यों के अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन के खत्म होने के बाद भी गैर जरूरी धार्मिक और राजनीतिक सार्वजनिक समारोह, मॉल्स, सिनेमा हॉल और शैक्षणिक संस्थानों के सुचारू रूप से संचालन में अभी और अधिक समय लगेगा।
हरियाणा और महाराष्ट्र के अधिकारियों ने यह दिया सुझाव
हरियाणा के अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सबसे ज्यादा संक्रमितों वाले 14 जिलों में लंबे समय तक लॉकडाउन रखने की आवश्यकता है। इनमें गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि 15 अप्रैल से कुछ शहरी इलाकों में आगे के कुछ सप्ताह के लिए लॉकडाउन जारी रखा जाएगा। इनमें मुंबई प्रमुख रूप से हैं। वायरस के धारावी में पहुंचने से स्थिति गंभीर दिख रही है।
उत्तर प्रदेश और पंजाब में इस तरह हटाया जाएगा लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के अधिकारी ने बताया कि राज्य में तीन चरणों में लॉकडाउन हटाया जाएगा। राज्य की आटा मिल और गन्ना उद्योगों का संचालन शुरू किया जा सकता है। नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, लखनऊ आदि में लॉकडाउन जारी रखा जाएगा। इसी तरह पंजाब में मुख्यमंत्री के सचिव सुरेश कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल से फसल कटाई, जालंधर और लुधियाना में कुछ औद्योगिक क्षेत्रों को छूट दी जाएगी। अन्य मामलोंं पर 12-13 अप्रैल को निर्णय किया जाएगा।
केरल में चाय की पत्तियां तोड़ने की दी जाएगी अनुमति
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बताया कि 15 अप्रैल से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ चाय की पत्तियों को तोड़ने की अनुमति दी जाएगी।जिला प्रशासन और श्रम अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। अन्य मामलों पर निर्णय किया जा रहा है।
वायरस के हवा में फैलने के नहीं मिले हैं कोई सबूत- ICMR
अमेरिकी संस्था नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस (NAS) की ओर से कोरोना वायरस के हवा में फैलने के दावे को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने खारिज कर दिया है। ICMR के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ रमन गंगाखेड़कर ने कहा "कोरोना वायरस के हवा के जरिए फैलने का कोई सबूत नहीं है... अगर यह पानी की बूंदों की जगह हवा के जरिए फैलता तो एक परिवार के सभी सदस्य संक्रमित होते। दुनिया में इसका कोई उदाहरण नहीं मिला है।"
रैपिड टेस्ट किट के आने से बढ़ेगी परीक्षण की दर
स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को लिखे पत्र में स्वास्थ्य अनुसंधान सचिव डॉ बलराम भार्गव ने लिखा कि रियल टाइम RT PCR के उपयोग से परीक्षणों की संख्या बढ़ाई जा रही है। आने वाले समय में परीक्षण की संख्या में और तेजी से बढ़ोत्तरी होगी। इसके अलावा जल्द ही परीक्षण के लिए रैपिड टेस्ट किट (रक्त आधारित) की डिलीवरी होने की उम्मीद की जा रही है। इसके लिए नेशनल टास्क फोर्स ने विशेषज्ञों से विचार-विमर्श किया है।
जिला मजिस्ट्रेटों को दिए फार्मा इकाइयों का संचालन सुचारू कराने के निर्देश
संयुक्त सचिव अग्रवाल ने बताया कि रविवार को कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने देश भर के जिला मजिस्ट्रेटों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए अपने जिलों में कार्यरत फार्मा इकाइयों का संचालन सुचारू कराने के निर्देश दिए हैं। उन्हें कोरोना से निपटने की योजना तैयार करने को कहा है। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) की स्थिति में सुधार हुआ है। देशी कंपनियों ने उत्पादन शुरू कर दिया है और 14,522 NGO मास्क बना रहे हैं।