व्हाइट हाउस का अनुमान- कोरोना वायरस के कारण अमेरिका में हो सकती हैं 2.4 लाख मौतें
क्या है खबर?
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को चेताया है कि उसे अगले 'बहुत, बहुत दर्दनाक दो सप्ताह' के लिए खुद को तैयार रखना होगा।
व्हाइट हाउस ने अनुमान लगाया है कि अगर अमेरिका में मौजूदा सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन किया जाए, तब भी कम से कम 1-2.4 लाख लोग इस महामारी के कारण जान गंवा देंगे।
बता दें कि अमेरिका में 1.8 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और 4,000 से ज्यादा जान गंवा चुके हैं।
बयान
"अमेरिका मुश्किल समय के लिए खुद को तैयार कर ले"
मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए ट्रंप ने कहा, "मैं चाहता हूं कि हर अमेरिकी आने वाले मुश्किल दिनों के लिए खुद को तैयार कर लें। हम दो मुश्किल सप्ताह से गुजरने वाले हैं। ये बहुत दर्दनाक, बहुत, बहुत दर्दनाक होने वाले हैं।"
उन्होंने कहा, "आप देख सकते हैं कि देश के सामने बड़ी चुनौती है। हम एक घातक वायरस के साथ युद्ध कर रहे हैं। हमें एक साथ अपनी पूरी ताकत के साथ यह युद्ध लड़ना होगा।"
बयान
"हालात बिगड़े तो होगी 15-22 लाख लोगों की मौत"
मंगलवार को विशेषज्ञों ने बताया कि उनके अनुमान के मुताबिक, मौजूदा प्रयासों के जारी रहने के बावजूद 1 लाख से 2.4 लाख लोग महामारी के कारण मौत के मुंह में समा जाएंगे।
व्हाइट हाउस की कोरोना वायरस टास्टफोर्स की कॉर्डिनेटर डॉक्टर डेबोरह बिर्क्स ने कहा कि अमेरिका में सबसे बुरे हालातों में कोरोना वायरस के कारण 15 लाख से 22 लाख लोगों की मौत हो सकती है। हालात नियंत्रित कर यह आकंड़ा 1-2.4 लाख के बीच लाया जा सकता है।
जानकारी
बीते 24 घंटों में अमेरिका में 865 मौतें
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने यहां तक कह दिया था कि अगर अमेरिका इस महामारी से होने वाली मौतों को एक लाख तक भी रोक लेता है तो बड़ी कामयाबी होगी। बता दें कि बीते 24 घंटों में यहां 865 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस
दुनियाभर में 8.5 लाख लोग संक्रमित
संयुक्त राष्ट्र (UN) महासचिव एंटोनियो गुटरेश ने कोरोना वायरस को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की दुनिया के सामने सबसे बड़ी चुनौती बताया है।
उन्होंने कहा महामारी का संक्रमण दुनिया में ऐसी मंदी ला सकता है जो हाल के सालों में कभी नहीं देखी गई। यह महामारी समाज की नींव पर हमला कर रही है।
बता दें कि दुनिया के 200 देशों में 8.5 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं और 42,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के ये हालात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 1,397 हो चुकी है। इसमें से 123 लोग ठीक हो चुके हैं और 35 लोगों की मौत हुई है।