
हत्यारे ने लाइव टीवी शो पर कबूला जुर्म, पुलिस ने स्टूडियो पहुंचकर किया गिरफ्तार, देखें वीडियो
क्या है खबर?
चंडीगढ़ में नए साल की पूर्व संध्या पर एक 27 वर्षीय नर्स सरबजीत कौर की हत्या कर फरार हुए आरोपी ने मंगलवार शाम को एक न्यूज चैनल के लाइव टीवी शो में पहुंचकर खुलेआम अपना अपराध कबूल लिया।
टीवी चैनल की सूचना पर पुलिस ने स्टूडियो पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि पुलिस ने होटल स्काई के कमरा नंबर 301 में गत 1 जनवरी को सरबजीत कौर का शव खून से लथपथ बरामद किया था।
पार्टी
नए साल की पार्टी के नाम पर लेकर गया था होटल
31 वर्षीय आरोपी मनीनंद सिंह ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसका संगरूर निवासी सरबजीत जो अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में नर्स के तौर पर कार्यरत है, के साथ प्रेम संबंध था।
वह 30 दिसंबर को नए साल का जश्न मनाने के लिए चंडीगढ़ के होटल स्काई लेकर गया था। वहां उसने दो दिन के लिए कमरा बुक किया था। 31 दिसंबर को दोनों में विवाद होने पर उसने उसकी हत्या कर दी।
अवैध संबंध
भाभी के भाई से अवैध संबंध होने के शक पर उठाया कदम
आरोपी मनिंदर ने बताया कि उसने सरबजीत की हत्या उसके चरित्र पर शक होने को लेकर की थी। उसे शक था कि उसकी भाभी के भाई के साथ उसके अवैध संबंध है।
होटल में उसने सरबजीत के मोबाइल पर उस व्यक्ति के मैसेज देखे थे, जिसमें वह सरबजीत को मिलने बुला रहा था। इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया और उसने संबंध बनाने के बाद चाकू से हमला कर उसे मार दिया।
योजना
दोनों ने बनाई थी घर से भागने की योजना
मनिंदर ने बताया कि वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 में एक फैक्ट्री में ड्राइवर की नौकरी करता था। सरबजीत के परिवार को उनका रिश्ता मंजूर नहीं था।
उसके परिवार ने बेटी के नौकरी करने और उसे बरोजगार बताते हुए शादी से इंकार कर दिया था। उन्होंने दोनों की जाति अलग होने का भी मुद्दा बनाया था। दोनों ने घर से भागने की योजना भी बना ली थी और इसके लिए बैंक से लोन भी ले लिया था।
दोहरी हत्या
मनिंदर ने स्वीकार की 2010 में भी एक अन्य हत्या करने की बात
लाइव टीवी शो में आरोपी मनिंदर ने 2010 में भी हरियाणा के करनाल में एक युवती की हत्या करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस ने उस मामले में उसे गिरफ्तार कर दोषी ठहराया था, लेकिन उसने पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय में स्थानीय अदालत के आदेश को चुनौती दी थी। उसके बाद से वह जमानत पर चल रहा था।
उसके मृतका रेणू के साथ भी संबंध थे और अवैध संबंध के शक में ही उसकी भी हत्या की थी।
इसलिए किया अपराध स्वीकार
माता-पिता को पकड़ने के बाद आरोपी ने स्वीकार किया अपराध
न्यूज चैनल में पहुंचे आरोपी मनिंदर ने बताया कि वह अपने अपराधों को स्वीकार करते हुए आत्मसमर्पण करना चाहता है। पुलिस ने उसके माता-पिता को पकड़ लिया है और इन अपराधों में उनका कोई कसूर नहीं है। ऐसे में वह आत्मसमर्पण कर उन्हें रिहा कराना चाहता है।
वह वारदात से पहले अपने माता-पिता को नौकरी लगने व लुधियाना जाने की बोलकर गया था। अब वह अपने माता-पिता को परेशानी में नहीं देख सकता है।
खुलासा
वारदात के बाद आधा दर्जन शहरों की छानी खाक
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मनिंदर ने पुलिस से बचने के लिए बठिंडा, लुधियाना, होशियारपुर, पटियाला, संगरूर और जालंधर की खाक छानी थी।
वारदात के बाद उसने अपनी कार को पटियाला में छोड़ दिया गया था, जिसे दो दिन पहले बरामद किया गया था। वह तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा है। वह रूप बदलकर रह रहा था। पुलिस वारदात में काम लिया हथियार बरामद करने का प्रयास कर रही है।