हरियाणा: विधायक ने खट्टर के पूर्व मंत्री पर लगाया हजारों करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोप
क्या है खबर?
शहरी निकायों में हजारों करोड़ रुपये के घोटाले के आरोप लगा चुके निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने अब पानीपत, रोहतक और करनाल की शुगर मिलों में 3,300 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है।
इसे लेकर उन्होंने गृह मंत्री अनिल विज के बाद अब मुख्यमंत्री खट्टर के दरबार में शिकायत लगाई है, जहां से उन्हें जांच का आश्वासन मिला है।
इन घोटालों के लिए कुंडू ने पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर को जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी
हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच कराने की मांग
कुंडू ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात कर पानीपत चीनी मिल और डिस्टलरी यूनिट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए दस्तावेज सौंपे। उन्होंने मुख्यमंत्री से घोटाले में शामिल अफसरों को क्लीन चिट देने की जांच हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराने की मांग की।
आरोप
मनीष ग्रोवर के मंत्री रहते हुए घोटाले- कुंडू
कुंडू ने आरोप लगाया कि महम की शुगर मिल में एक साल का घाटा 13 करोड़ रुपये था, जो बढ़कर 94 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसके लिए उन्होंने खट्टर सरकार के पहले कार्यकाल में मंत्री रहे मनीष ग्रोवर को जिम्मेदार ठहराया है।
कुंडू ने दावा किया कि ग्रोवर के नजदीकी की कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए सैंकड़ों करोड़ रुपये का घोटाला किया गया है। कैथल शुगर मिल में चिप घोटाला किया गया ताकि गड़बड़ी छिपाई जा सके।
आरोप
टैंडर जारी करने में बरती गई अनियमितताएं- कुंडू
कुंडू ने आरोप लगाया कि करनाल और कैथल की शुगर मिल के सुधारीकरण के लिए टैंडर देने में भी अनियमितता बरती गई। जिस कंपनी ने टैंडर पाने के लिए सभी जरूरतें पूरी कर ली थी, उसकी बजाय दूसरी कंपनी को ठेका दे दिया गया।
उन्होंने पानीपत शुगर मिल में 80,000 क्विंटल शीरे की चोरी का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि महम में अभी 830 रुपये प्रति क्विंटल बिक रहा शीरा पहले 150 रुपये के हिसाब से बिक रहा था।
SIT
कुंडू ने SIT पर उठाए सवाल
कुंडू की शिकायत पर विज ने शहरी निकायों के घोटालों की जांच के लिए SIT का गठन किया था।
इस SIT पर सवाल उठाते हुए कुंडू ने कहा कि जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने SIT में IAS अशोक खेमका को शामिल करने की मांग की है।
वहीं विज ने कहा कि SIT में शामिल अफसर ठीक हैं और जांच सही दिशा में चल रही है। अगर कोई कमी मिलेगी तो नई SIT बनाई जाएगी।
जानकारी
न्याय नहीं मिला तो धरने पर बैठूंगा- कुंडू
खट्टर से मिलने के बाद कुंडू ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो वो धरने पर बैठ जाएंगे। उन्होंने कहा वो लोगों के हित की लड़ाई लड़ रहे हैं और उन्हें किसी केस से डर नहीं है।
प्रतिक्रिया
मनीष ग्रोवर का आरोपों पर क्या कहना है?
खट्टर सरकार के पहले कार्यकाल में सहकारिता मंत्री रह चुके मनीष ग्रोवर ने अपने खिलाफ लग रहे आरोपों का खंडन किया है।
उन्होंने कुंडू पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके आरोप निराधार हैं। उनकी अंतरात्मा पहले क्यों नहीं जागी। तब रोजाना घर आते थे। जो काम कहते थे, वह काम करवाने की हर संभव कोशिश होती थी। कुछ समय पहले तक कुंडू कुछ नहीं था, आज अचानक से 7,500 करोड़ का मालिक कैसे बन गया? इसकी जल्द जांच होगी।