बंपर भर्ती: फरवरी में विभिन्न राज्यों में इन पदों पर हो रहे हैं आवेदन, जानें विवरण
सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए हम एक ऐसा लेख लेकर आए हैं जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। जी हां, हमने इस लेख में फरवरी के माह में चल रही विभिन्न पदों पर भर्तियों के बारे में बताएंगे। बिहार, हरियाणा, रेलवे और राजस्थान आदि में कई विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके लिए फरवरी में आवेदन प्रक्रिया चल रही है। आइए जानें विवरण।
रेलवे में हो रही हजारों पदों पर भर्ती
रेलवे ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेड अप्रेंटिस के 400, पश्चिम मध्य रेलवे ने अप्रेंटिस के 1273, पूर्व मध्य रेलवे बिहार ने क्लर्क, ग्रुप डी, चपरासी, स्टेनो/टाइपिस्ट, जूनियर इंजीनियर आदि के 447 और पूर्वी रेलवे में अप्रेंटिस के 2792 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। सभी के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। 8वीं से लेकर स्नातक तक वाले उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
हरियाणा में चल रही इन पदों पर भर्ती
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT) के 3,864 पदों और अकाउंट क्लर्क, सब डिवीजन क्लर्क, पर्यवेक्षक और फिटर आदि के कुल 755 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती फरवरी, 2020 तक चलेगी। इनके लिए स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। हरियाणा भर्ती 2020 की अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
बिहार में इन पदों के लिए करें आवेदन
BTCS ने जूनियर इंजीनियरों (JE) के 6,379, BPSC ने APO के 553 और AIIMS पटना ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्स ग्रेड 2) के 206 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइऩ आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया फरवरी माह तक ही चलेगी। इंजीनियरिंग में डिप्लोमा, लॉ में डिग्री और नर्सिंग में BSc करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
कर्नाटक में भी हो रही है हजारों पदों पर भर्ती
कर्नाटक लोक सेवा आयोग (KPSC) ने प्रथम श्रेणी सहायक के 1,112, DWCD ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और हेल्पर (बैंगलोर) के 410 और KPSC ने ग्रुप ए और ग्रुप बी के 106 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके लिए फरवरी में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इनके लिए डिग्री धारक, 10वीं पास और स्नातक करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। अधिक जानकारी यहां से प्राप्त करें।