
HSSC Recruitment: पटवारी समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
क्या है खबर?
हरियाणा में सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षक (PGT), पटवारी और कैनाल पटवारी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
HSSC भर्ती 2020 की अधिक जानकारी जैसे आवेदन तिथि और पात्रता आदि के लिए ये लेख पढ़ें।
#1
पटवारी के इतने पदों पर निकली भर्ती
HSSC ने पटवारी के 588 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन फिर से जारी किए हैं। बता दें कि इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च, 2020 है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च, 2020 है।
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक करने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। साथ ही उम्मीदवार की आयु 17-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
#2
कैनाल पटवारी के लिए करें आवेदन
HSSC ने कैनाल पटवारी के 1,000 से भी अधिक पदों पर भर्ती के लिए भी फिर से आवेदन जारी किए हैं।
इसके लिए भी आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च, 2020 है। वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 मार्च, 2020 है।
वहीं पटवारी के समान ही इसके लिए भी ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवार की आयु भी 17-42 वर्ष के बीच में होनी चाहिए।
#3
PGT पदों के लिए भी कर सकते हैं आवेदन
पटवारी के अलावा HSSC ने PGT शिक्षकों के पदों पर भी भर्ती के लिए आवेदन फिर से जारी किए हैं।
इसके लिए भी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 मार्च, 2020 है।
लेकिन इसके लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो और उम्मीदवार की आयु 18-42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
#4
विभिन्न पदों पर निकली भर्ती
HSSC ने शिक्षक, चित्रकार, कार्य पर्यवेक्षक, राजमिस्त्री, इलेक्ट्रीशियन, चार्जमैन विविध, निरीक्षक और अनुभाग अधिकारी आदि के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 03 मार्च, 2020 से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 मार्च, 2020 है। वहीं आवेदन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, 2020 है।
सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग है। किसी भी पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 10वीं पास किया हो।