केंद्र सरकार ने लोगों को दी भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह
कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने आज देश में कोविड महामारी की स्थिति पर समीक्षा बैठक की। बैठक के बाद NITI आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने लोगों से प्रिकॉशन डोज लगवाने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि देश में अभी केवल 27 से 28 प्रतिशत लोगों ने कोरोना वायरस वैक्सीन की प्रिकॉशन डोज लगवाई है।
हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं- स्वास्थ्य मंत्री
समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने वाले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बैठक के बाद ट्वीट करते हुए कहा, 'कुछ देशों में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की। कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है। मैंने सभी संबंधित लोगों को सतर्क रहने और निगरानी मजबूत करने का निर्देश दिया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं।'
कोरोना वायरस के नए मामलों की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
मांडविया ने बैठक में नए वेरिएंट्स को ट्रैक करने के लिए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की INSACOG नेटवर्क के माध्यम से जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि इससे नए वेरिएंट्स का समय पर पता लगाया जा सकेगा। गौरतलब है कि इससे पहले स्वास्थ्य सचिव राजेश कुमार भूषण ने भी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी कर जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश दिया था।
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए देश में 50 से ज्यादा लैब स्थापित
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट्स का पता लगाने के लिए INSACOG नेटवर्क के अंतर्गत 50 से अधिक लैब स्थापित की गई हैं, जहां पर जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है।
चीन में मामलों में बढ़ोतरी के बाद केंद्र सरकार अलर्ट पर
बता दें कि केंद्र सरकार ने मुख्य तौर पर चीन में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए ये बैठक बुलाई थी। जीरो कोविड नीति में ढील देने के बाद चीन में कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है और यहां हालात बेकाबू हो चुके हैं। विशेषज्ञों ने अगले तीन महीने में चीन में लगभग 80 करोड़ लोगों के संक्रमित होने का अनुमान लगाया है, वहीं 21 लाख मौतें हो सकती हैं।
देश में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 129 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,76,330 हो गई है। इनमें से 5,30,680 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। केरल में हुई दो पुरानी मौतों को भी आज कुल मौतों के आंकड़े में जोड़ा गया है। देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,408 है, वहीं कोरोना वायरस वैक्सीन की 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।