
ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में बनाएं करियर, जानें किन कोर्स से मिलेगी नौकरी
क्या है खबर?
कोरोना वायरस महामारी के कारण देश-दुनिया में लोगों का आवागमन लगभग बंद था और इसका ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र पर काफी बुरा असर पड़ा था।
हालांकि, महामारी के मामले कम होने के साथ यात्रा संबंधी पाबंदियां कम हो रही है और लोगों का आवागमन शुरू हो गया है।
अन्य क्षेत्रों की तरह ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र में रोजगार के असीम संभावना हैं।
ऐसे में आइए जानते हैं कि किस तरह से इस क्षेत्र में रोजगार पाया जा सकता है।
योग्यता
ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र में करियर बनाने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?
ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आप चाहें तो कोई डिग्री, डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं।
इन कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12 पास होना जरूरी है।
बता दें कि इस कोर्स में किसी भी स्ट्रीम के छात्र एडमिशन ले सकते हैं। हालांकि, इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए इंग्लिश का ज्ञान होना जरूरी है।
कोर्स
ट्रैवल और टूरिज्म से जुड़े प्रमुख कोर्स कौनसे हैं?
बैचलर ऑफ टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन
बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ साइंस (BSc) इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (BBA) इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ कॉमर्स (BCom) इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
बैचलर ऑफ टूरिज्म स्टडीज
मास्टर ऑफ टूरिज्म स्टडीज
मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) इन ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट
MA इन टूरिज्म मैनेजमेंट
डिप्लोमा इन टूरिज्म गाइड
सर्टिफिकेट इन ट्रेवल मैनेजमेंट
सर्टिफिकेट कोर्स इन टूरिस्ट गाइड
पढ़ाई
ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र की पढ़ाई के लिए शीर्ष संस्थान कौनसे हैं?
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, नई दिल्ली
इंस्टीट्यूट आफ लॉजिस्टिक्स एंड एवियशन मैनेजमेंट, मुंबई
एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रैवल एंड टूरिज्म, नोएडा
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
लखनऊ यूनिवर्सिटी
दिल्ली यूनिवर्सिटी
गार्डन सिटी कॉलेज, बैंगलुरू
इंस्टीट्यूट ऑफ लॉजिस्टिक्स एंड एविएशन मैनेजमेंट, मुंबई
एकेडमी ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, टूरिज्म एंड रिसर्च, बैंगलुरू
रसद और विमानन प्रबंधन संस्थान, मुंबई
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, ग्वालियर
गुण
ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आवश्यक गुण?
ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र में करियर बनाने के लिए आपकी हिंदी, अंग्रेजी और विदेशी भाषा पर भी अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
ध्यान रहे कि ट्रैवल और टूरिज्म इंडस्ट्री में नौकरी के लिए अच्छी कम्युनिकेशन स्किल, लीडरशिप स्किल, टाइम मैनेजमेंट स्किल के अलावा इतिहास, भूगोल, आर्किटेक्चर आदि की जानकारी होना जरूरी है।
ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में सैलरी पूरी तरह से आपकी मेहनत, स्किल और जानकारी पर निर्भर करती है।
पद
ट्रैवल और टूरिज्म क्षेत्र में आप किन-किन पदों पर काम कर सकते हैं?
ट्रैवल एजेंट के तौर पर आपको यात्रियों के टिकट बुक करने से लेकर उनके रहने, घूमने, ट्रांसपोर्ट का काम संभालना पड़ सकता है।
टूर गाइड का काम सबसे बेहतर माना जाता है क्योंकि इसमें आपको यात्रियों के साथ-साथ घूमने का मौका मिलता है। हालांकि, इस पेश के लिए आपको सभी पर्यटन स्थलों के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
टूरिस्ट मैनेजर विभिन्न विज्ञापन अभियानों का उपयोग करके अपने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करते हैं।