LOADING...
अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर संसद में हंगामा तय, कांग्रेस ने बहस का प्रस्ताव दिया
अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर संसद में हंगामे की संभावना

अमेरिका के 25 प्रतिशत टैरिफ को लेकर संसद में हंगामा तय, कांग्रेस ने बहस का प्रस्ताव दिया

लेखन गजेंद्र
Jul 31, 2025
11:11 am

क्या है खबर?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद विपक्ष को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का एक और मौका मिल गया है। 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान ट्रंप द्वारा बार-बार युद्ध विराम की घोषणा करने पर विपक्ष पहले से ही केंद्र से सफाई मांग रहा है, ऐसे में टैरिफ मुद्दा सामने आने पर उसे एक और मौका मिल गया। कांग्रेस ने गुरुवार को स्थगन प्रस्ताव पेश कर संसद में बहस की मांग की है।

नाराजगी

कांग्रेस ने मोदी को घेरा

अमेरिका द्वारा टैरिफ की घोषणा के बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लिया था। पार्टी ने एक्स पर लिखा, 'ट्रंप ने भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ ठोक दिया, साथ ही पेनल्टी भी लगाई। नरेंद्र मोदी की दोस्ती का खामियाजा देश भुगत रहा है। मोदी ने ट्रंप का प्रचार किया। लपक-लपककर गले मिले। फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया में ट्रेंड कराया। आखिर में ट्रंप ने भारत पर टैरिफ ठोक दिया। भारत की विदेश नीति पूरी तरह फेल हो चुकी है।'

बयान

जयराम रमेश बोले- मोदी ने सोचा था कि उन्हें ट्रंप से विशेष व्यवहार मिलेगा

कांग्रेस महासचिव (संचार) जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, 'राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और जुर्माना लगा दिया है। उनके और हाउडी मोदी के बीच हुई इस सारी तारीफ का कोई मतलब नहीं रह गया है। मोदी जी ने सोचा था कि अगर वे अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर किए गए अपमानजनक शब्दों पर चुप रहे, तो राष्ट्रपति ट्रंप के हाथों भारत को विशेष व्यवहार मिलेगा। जाहिर है कि ऐसा नहीं हुआ है।'