
चीन में "कोरोना विस्फोट" पर भारत सरकार अलर्ट, राज्यों को जिनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने का निर्देश
क्या है खबर?
चीन समेत कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार अलर्ट पर है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया इसे लेकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और विशेषज्ञों के साथ आज बैठक करेंगे।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एडवाइजरी जारी करते हुए कोरोना संक्रमण के नए मामलों की रिपोर्टिंग करने और नए वेरिएंट्स को पकड़ने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं।
कोविड
चीन में क्या हो रहा है?
चीन में जीरो कोविड नीति में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि देखने को मिली है और यहां हालात बेकाबू हो चुके हैं।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगले तीन महीने में लगभग 80 करोड़ लोग यानि चीन की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी कोरोना से संक्रमित हो जाएगी और कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर न्यूनतम पांच लाख और अधिकतम 10 लाख से अधिक लोगों की मौत हो सकती है।
एडवाइजरी
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में क्या कहा?
स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश कुमार भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक एडवाइजरी जारी की है।
इसमें कहा गया है, "जापान, अमेरिका, कोरिया, ब्राजील और चीन में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, भारत में कोरोना के नए वेरिएंट को ट्रैक करने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाना आवश्यक है।"
उन्होंने कहा कि इससे भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामले ट्रैक हो सकेंगे और इन मामलों को बढ़ने से रोकने में मदद मिलेगी।
तैयारी
जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए 50 से ज्यादा लैब स्थापित- स्वास्थ्य मंत्रालय
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के नए वेरिएंट्स का पता लगाने के लिए INSACOG नेटवर्क के अधीन 50 से अधिक लैब स्थापित की गई हैं, जहां पर जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है।
स्वास्थ्य सचिव भूषण ने कहा, "टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट, वैक्सीनेशन और कोविड उपयुक्त व्यवहार से पहले भी भारत में कारोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिली थी। हमें इन पर विशेष ध्यान देना होगा।"
मौजूदा स्थिति
देश में क्या है कोरोना महामारी की स्थिति?
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 129 नए मामले सामने आए और एक मरीज की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,46,76,330 हो गई है। इनमें से 5,30,680 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। केरल में हुई दो पुरानी मौतों को भी आज कुल मौतों के आंकड़े में जोड़ा गया है।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,408 है, वहीं कोविड वैक्सीन की 2.20 अरब खुराकें लगाई जा चुकी हैं।
जीनोम सीक्वेंसिंग
न्यूजबाइट्स प्लस
जीनोम सीक्वेंसिंग एक पेचीदा वैज्ञानिक टेस्ट होता है, जिसमें RT-PCR सैंपल से RNA को अलग किया जाता है और फिर उसे सीक्वेंस किया जाता है।
यह लंबी प्रक्रिया है और वेरिएंट की पुष्टि करने में 3-4 दिन लग जाते हैं।
यह कोरोना वायरस के नए वेरिएंट्स का पता लगाने का एकमात्र रास्ता है। यह वायरस में आ रहे बदलावों पर नजर रखने के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए सरकार ने राज्यों से इस पर ध्यान देने को कहा है।