LOADING...
मेटा AI के बुनियादी ढांचे पर इस साल करीब 6,300 अरब डॉलर करेगी खर्च
मेटा AI पर करीब 6,300 अरब डॉलर करेगी खर्च (तस्वीर: पिक्साबे)

मेटा AI के बुनियादी ढांचे पर इस साल करीब 6,300 अरब डॉलर करेगी खर्च

Jul 31, 2025
10:31 am

क्या है खबर?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में आगे रहने के लिए मेटा बड़े स्तर पर निवेश कर रही है। कंपनी ने अपनी दूसरी तिमाही आय रिपोर्ट में बताया कि वह 2025 तक डाटा सेंटर और सर्वर जैसे बुनियादी ढांचे पर 66-72 अरब डॉलर (लगभग 5,700-6,300 अरब रुपये) खर्च करेगी। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 2,600 अरब रुपये की वृद्धि होगी। मेटा के अनुसार, यह निवेश AI मॉडल और उत्पाद अनुभव को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है।

योजना

दीर्घकालिक योजना और सुपरक्लस्टर निर्माण

मेटा की योजना 2026 तक इस पूंजीगत व्यय को जारी रखने की है। कंपनी 2 प्रमुख AI टाइटन क्लस्टर (ओहायो स्थित प्रोमेथियस और लुइसियाना का हाइपरियन) पर काम कर रही है। प्रोमेथियस 2026 तक 1 गीगावाट और हाइपरियन वर्षों में 5 गीगावाट तक की शक्ति वाला होगा। इसके अलावा, कई और बड़े स्तर के क्लस्टर्स भी निर्माणाधीन हैं, जिनसे मेटा को वैश्विक स्तर पर AI बढ़त मिलने की उम्मीद है।

प्रभाव

बजट, साझेदारी और पर्यावरणीय प्रभाव

कंपनी के CFO ने कहा कि मेटा अधिकांश खर्च खुद वहन करेगी लेकिन वह डाटा सेंटर परियोजनाओं के लिए वित्तीय साझेदारों की तलाश भी कर रही है। इस निवेश के कारण कुछ क्षेत्रों में संसाधन जैसे पानी और बिजली पर दबाव बढ़ा है। उदाहरण के लिए, जॉर्जिया के एक स्थान पर मेटा के प्रोजेक्ट की वजह से स्थानीय निवासियों को पानी की कमी का सामना करना पड़ा है, जो पर्यावरणीय चिंता का विषय बन गया है।

लाभ

AI कर्मचारियों पर भारी खर्च और व्यापारिक लाभ

मेटा अपने नए डिवीजन 'सुपरइंटेलिजेंस लैब्स' के लिए बेहतरीन AI इंजीनियरों और शोधकर्ताओं को जोड़ने पर भी अरबों डॉलर खर्च कर रही है। CEO मार्क जुकरबर्ग ने 'पर्सनल सुपरइंटेलिजेंस' के विचार को प्रमुखता दी है। दूसरी तिमाही में मेटा का राजस्व 47.5 अरब डॉलर (लगभग 4,100 अरब रुपये) रहा, और शेयरों में 10 प्रतिशत का उछाल आया। AI टूल्स से लक्षित विज्ञापन अभियान मजबूत हुए, हालांकि रियलिटी लैब्स विभाग को करीब 400 अरब रुपये का नुकसान हुआ।