
'किंगडम' रिव्यू: विजय देवरकोंडा की फिल्म देख क्या बोली जनता?
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता विजय देवरकोंडा फिल्म 'किंगडम' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद उनकी यह फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म को हिंदी में 'साम्राज्य' के नाम से रिलीज किया गया है। फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली, वहीं दर्शक भी दिल खोलकर फिल्म की कहानी और विजय के अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म देखकर जनता ने क्या कहा।
अदाकारी
यूजर ने 'किंगडम' को बताया इस साल की सबसे बेहतरीन फिल्म
'किंगडम' में विजय एक गुप्त मिशन पर निकले भारतीय जासूस 'सूरी' का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनका दमदार एक्शन देखने लायक है और उनकी बेहतरीन अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। एक यूजर ने तो 'किंगडम' को इस साल की सबसे शानदार फिल्म बता दिया। उन्होंने लिखा, 'किंगडम एक भावनाओं से भरपूर फिल्म है। गौतम तिन्नानुरी (निर्देशक) ने भावनाओं को बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत किया है। अब तक की साल की सबसे बेहतरीन फिल्म।'
ट्विटर पोस्ट
दर्शक कर रहे फिल्म की तारीफ
#Kingdom is an emotionally driven film — Gowtham nailed the emotions perfectly. Easily the best movie of the year so far!
— Gautam (@gauthamvarma04) July 31, 2025
कहानी
लोगों ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर
कुछ लोग इस फिल्म के फर्स्ट हाफ की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को दूसरा भाग पसंद आ रहा है। एक ने लिखा, 'विजय देवरकोंडा बहुत नाम और इज्जत कमाने वाले हैं। उन्होंने फिल्म में बेहतरीन काम किया है।' एक लिखते हैं, 'किंगडम पूरी तरह से ब्लॉकबस्टर फिल्म है। विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में दमदार चमकते हैं। निर्देशक ने एक मजबूत कहानी दी है। सत्यदेव ने गहराई जोड़ी है और अनिरुद्ध का संगीत शानदार है।'
ट्विटर पोस्ट
फिल्म में खूब चमके विजय
#Kingdom is a total blockbuster. Vijay Deverakonda shines in the lead the director delivers a strong story Satyadev adds depth and Anirudh's music is fire. 4.5/5 – Must watch🔥🔥🔥#BlockBusterKingdom
— PRASHANTH.CB (@IamPrashanthCB) July 30, 2025
pic.twitter.com/nAmnTlD88R
सराहना
निर्देशक गौतम तिन्नानुरी की तारीफ कर रहे यूजर
एक यूजर ने लिखा, 'किंगडम एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो तकनीकी रूप से बेहद मजबूत है। विजय ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। हालांकि, भावनात्मक गहराई के मामले में यह कमजोर है। निर्देशक गौतम तिन्नानुरी एक आकर्षक कहानी गढ़ने में सफल रहे हैं।' एक लिखते हैं, 'मैं इस फिल्म के लिए बहुत उत्साहित था। जब से मैंने गौतम का नाम सुना था, तब से इसका इंतजार कर रहा था। फिल्म अच्छी थी, लेकिन मुझे इससे ज्यादा की उम्मीद थी।'
ट्विटर पोस्ट
विजय के अभिनय ने जीता दिल
#Kingdom is an action drama that is technically very strong and works well on the drama front, though it falters somewhat in terms of emotional depth.
— 𝓜𝓸𝓸𝓻𝓽𝓱𝔂 𝓶𝓪𝓷𝔃 (@moorthy_1993) July 31, 2025
Director Gowtham Tinnanuri succeeds in building a properly engaging narrative in the first half.
ट्विटर पोस्ट
'किंगडम' के दीवाने हुए लोग
#Kingdom : 2.5-2.75/5
— చాండ్లర్😳 (@chandler999999) July 31, 2025
Firstly, I was really excited for the film. I've been waiting for it since I heard the name Gowtham Thinnanuri. The hype lived up to my expectations until I watched the film. It wasn't outright bad but I expected more. VD was good. Satya Dev was sufficient. pic.twitter.com/3GrDG3vVEt
किंगडम
विजय की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है 'किंगडम'
बता दें कि विजय पिछले लंबे समय से एक हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं और अनुमान लगाया जा रहा है कि 'किंगडम' उनके करियर की दिशा बदल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'किंगडम' विजय के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है। कहा जा रहा है कि यह फिल्म पहले दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई करेगी। बता दें, 'किंगडम' एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है। सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।