Page Loader
केंद्र सरकार ने कहा- हमें कोरोना वायरस के साथ रहना सीखना होगा

केंद्र सरकार ने कहा- हमें कोरोना वायरस के साथ रहना सीखना होगा

May 08, 2020
09:14 pm

क्या है खबर?

देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि हमें कोरोना वायरस के साथ रहना सीखना होगा। कोरोना वायरस पर होने वाले दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने रहने के तरीके में भी बदलाव करना होगा। उनके इस बयान को इस बात का संकेत माना जा रहा है कि कोरोना वायरस टिकेगा और अचानक से गायब नहीं होगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस

लव बोले- वायरस से संबंधित गाइडलाइंस का पालन बेहद जरूरी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए लव ने कहा, "आज जरूरी है कि जब हम (लॉकडाउन में) ढील की बात कर रहे हैं, जब हम प्रवासी मजदूरों के वापस आने की बात कर रहे हैं तो एक बहुत बड़ा चैलेंज हमारे सामने हैं जिसे हमें समझाना होगा कि हमें वायरस के साथ रहना सीखना होगा... बहुत जरूरी है कि वायरस से बचने से संबंधित जो गाइडलाइंस हैं हम उन्हें कन्युनिटी में व्यवहार में बदलाव के तौर पर लाएं।"

ट्विटर पोस्ट

सुनें लव ने क्या कहा

बयान

गाइडलाइंस का पालन करने पर चरम पर नहीं पहुंचेंगे मामले- लव

कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में लोगों के सहयोग की अपील करते हुए लव ने कहा, "अगर हम क्या करना है और क्या नहीं करना है, इसका पालन करेंगे तो हो सकता है भारत में कोरोना वायरस के मामले चरम पर न पहुंचे।"

आंकड़े

पिछले 24 घंटे में 3,390 नए मामले, 1,273 हुए ठीक

देश में कोरोना वायरस की स्थिति बताते हुए लव ने कहा कि पिछले 24 घंटे में 3,390 नए मामले सामने आए और कुल संक्रमितों की संख्या 56,342 है। वहीं 100 से अधिक मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,886 हो गई है। ठीक होने वाले मरीजो की सख्या भी लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में 1,273 मरीज ठीक हुए। अब तक कुल 16,540 मरीज ठीक हो चुके हैं और रिकवरी रेट 29.36 प्रतिशत पर है।

आंकड़े

216 जिलों में कोरोना वायरस का कोई मामला नहीं

जिलों की स्थिति बताते हुए लव ने कहा कि देश के 216 जिलों में कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, वहीं 42 जिलों में पिछले 28 दिनों से कोई नया मामला नहीं आया है। इसी तरह 29 जिलों में पिछले 21 दिनों से कोई मामला नहीं आया है, वहीं 36 जिलों में पिछले 14 दिनों से कोई मामला सामने नहीं आया है। 46 जिलों में पिछले सात दिन से कोई नया मामला नहीं आया है।

इलाज

ICMR को मिली प्लाज्मा थैरेपी के दूसरे फेज के ट्रायल की मंजूरी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान लव ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) को 'प्रोजेक्ट PLACID' के दूसरे फेज के लिए COVID-19 राष्ट्रीय आचार समिति की मंजूरी मिलने की जानकारी भी दी। इस प्रोजेक्ट के तहत 21 अस्पतालों में कोरोना वायरस के मरीजों पर कोन्वेलेसेंट प्लाज्मा थैरेपी का ट्रायल किया जाएगा। दिल्ली में हुई शुरूआती चरण के ट्रायल्स में इस थैरेपी के मरीजों के इलाज में सफलता मिलने की पुष्टि हुई है।