LOADING...
नेताओं के लिए 'सब चंगा सी', आप प्रदूषण से बचने के लिए गाजर खाइये

नेताओं के लिए 'सब चंगा सी', आप प्रदूषण से बचने के लिए गाजर खाइये

Nov 04, 2019
12:32 pm

क्या है खबर?

वायु प्रदूषण ने दिल्ली को 'गैस चैंबर' में बदल दिया है। रविवार को दिल्ली का AQI स्तर 494 पर रहा। यह नवंबर, 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है। सोमवार को भी हालत में सुधार नहीं हुआ और हवा की गुणवत्ता बेहद खतरनाक बनी हुई है। लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है। ऐसी स्थिति में संवेदनशील सरकार को समाधान के साथ सामने आना चाहिए, लेकिन हमारे नेता लोगों को गाजर खाने की सलाह दे रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्री की सलाह

स्वास्थ्य मंत्री ने दी गाजर खाने की सलाह

ठीक पढ़ा आपने। हमारे नेता प्रदूषण कम करने के लिए समाधान ढूंढने की बजाय गाजर खाने की सलाह दे रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने लोगों को सलाह दी है कि गाजर खाने से प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है। मंत्रीजी ने लिखा कि गाजर में विटामिन-ए, पोटैशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, लेकिन वो ये नहीं बता रहे हवा साफ करने के लिए सरकार के पास प्लान-ए, प्लान-बी और प्लान-सी क्या है।

ट्विटर पोस्ट

प्रदूषण से सरकार नहीं गाजर बचाएगी!

Advertisement

पर्यावरण मंत्री की सलाह

पर्यावरण मंत्री बता रहे हैं, धुएं को छोड़कर संगीत पर ध्यान दो

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लगता है कि दिल्ली में सब चंगा है। इसलिए उन्होंने रविवार को 'वीणा प्रतिपादक 'इमानी संकरा सास्त्री' की एक 'विषयगत' रचना "स्वगतम्" की कड़ी' ट्विटर पर शेयर की ताकि लोग धुएं की फिक्र का 'धुआं' उड़ाकर संगीत में खो जाएं। उन्होंने लिखा कि अपने दिन की शुरुआत संगीत से करें, लेकिन शायद वो ये भूल गए कि कई लोग प्रदूषण के चलते रातों को सो नहीं पा रहे हैं।

Advertisement

ट्विटर पोस्ट

मंत्री जी आपको ये संगीत सुनने की सलाह दे रहे हैं

बयान

उत्तर प्रदेश के मंत्री बोले- भगवान इंद्र सब ठीक कर देंगे

लोग अपनी समस्याओं के समाधान के लिए सरकारों की तरफ देेखते हैं, लेकिन सरकारें समाधान के लिए भगवान की तरफ देखने लगे तो सरकार का महत्व की क्या रह जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सुनील भराला ने कहा है कि सरकारों को वायु प्रदूषण रोकने के लिए यज्ञ करवाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यज्ञ कर भगवान इंद्र को मनाना चाहिए। वो बारिश करेंगे और सब ठीक कर देंगे। ठीक है। भगवान इंद्र सब ठीक कर देंगे!

ट्विटर पोस्ट

भगवान इंद्र सब ठीक करेंगे तो आप क्या करेंगे मंत्री जी?

नियमों का उल्लंघन

लोगों को नियम तोड़ने के लिए उकसा रहे नेता

अगर आप मात्र इतना पढ़कर साफ हवा पाने के लिए सरकार से उम्मीद छोड़ चुके हैं तो ठहर जाइये। अभी बहुत कुछ बाकी है। दिल्ली भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद विजय गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार के ऑड-ईवन नियम को नहीं मानेंगे। जाहिर है कम से कम उनके समर्थक इस काम में भी उनका साथ देंगे। यानी नेता होकर वो लोगों को नियम तोड़ने के लिए उकसा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

ऑड-ईवन का कोई फायदा नहीं- विजय गोयल

Advertisement