कोरोना वायरस: भारत में आज आए एक दिन में सर्वाधिक नए मामले, लगभग 700 पहुंचा आंकड़ा
क्या है खबर?
भारत में आज कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आए। ये अब तक एक दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले हैं और इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 694 हो गई है।
ये ताजा आंकड़े आठ बजे के हैं और इससे चंद घंटों पहले शाम पांच बजे के आसपास ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ने की दर में कमी आने की बात कही थी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस
"कोरोना वायरस के मामलों की वृद्धि दर हो रही कम"
शाम पांच बजे स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया था कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 42 नए मामले सामने आए हैं और चार लोगों की मौत हुई है।
उन्होंने कहा, "यद्यपि कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ रही है, लेकिन जिस दर पर वे बढ़ रहे हैं वो कम हो रही है।"
हालांकि उन्होंने साफ किया कि ये अभी शुरूआती ट्रेंड है और बिल्कुल ढील नहीं दी जा रही।
बयान
कोरोना वायरस के कम्युनिटी ट्रांसमिशन के ठोस सबूत नहीं- अग्रवाल
इस दौरान अग्रवाल ने ये भी कहा कि अभी तक ऐसा कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है जिससे साबित हो कि भारत में वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन शुरू हो चुका है।
उन्होंने कहा, "कोरोना वायरस का कम्युनिटी ट्रांसमिशन तभी होगा जब लोग और सरकार मिलकर काम नहीं करते और निर्देशों का पालन नहीं होता। अगर हम सामाजिक दूरी और इलाज का पूरा पालन करते हैं तो ये भारत में कभी नहीं होगा।"
बयान
ICMR ने कहा- अगर सरकार के निर्देशों का पालन हुआ तो नहीं बढ़ेंगे कोरोना के मामले
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के डॉक्टर आर गंगा केतकर ने भी कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए कदम इतने प्रभावी हैं कि अगर इनका सख्ती से पालन होता है तो भारत में कोरोना के मामले मुश्किल ही बढ़ेंगे।
इस दौरान अग्रवाल ने जानकारी दी कि मंत्रालय के अनुरोध पर 17 राज्यों में कोरोना वायरस समर्पित अस्पतालों पर काम शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जरूरी चीजों की पूर्ति के लिए सरकार कदम उठा रही है।
स्थिति
भारत में कोरोना वायरस के 694 मामले, 16 की मौत
बता दें कि भारत में अब तक कोरोना वायरस के 694 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 16 लोगों की इसकी वजह से मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र और गुजरात में सबसे अधिक तीन-तीन लोगों की कोरोना वायरस की वजह से जान गई है। वहीं कर्नाटक में दो और दिल्ली, बिहार, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में एक-एक शख्स की मौत हुई है।
संक्रमण के सबसे अधिक 124 मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं।
लॉकडाउन
21 दिन के लॉकडाउन का आज दूसरा दिन
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है। ये लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा और इसका दूसरा दिन है।
इस दौरान कुछ जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल भी देखने को मिल रहा है। शहरों से मजदूर पैदल ही अपने घरों की तरफ लौट रहे हैं और इस दौरान उन्हें भूख से लेकर पुलिस तक कई खतरों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी
यात्री विमानों की उड़ान पर 14 अप्रैल तक रोक, दिल्ली मेट्रो भी बंद
केंद्र सरकार ने भारत में अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री विमानों के उतरने और घरेलू उड़ानों पर लगी पाबंदी को भी 14 अप्रैल तक बढ़ा दिया है। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो को भी 14 अप्रैल तक बंद रखा जाएगा।
राहत पैकेज
केंद्र सरकार ने किया 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज का ऐलान
आज केंद्र सरकार ने लॉकडाउन से प्रभावित होने वाले गरीब तबके के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा भी की।
इसके तहत बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांग पेंशनधारकों को अगले तीन महीनों तक 1,000-1,000 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। वहीं जनधन खाताधारक महिलाओं के बैंक अकाउंट में प्रति महीने 500 रुपये भेजे जाएंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री अन्न योजना के तहत अगले तीन महीनों तक पांच किलो गेहूं और चावल और एक किलो दाल मुफ्त दी जाएगी।
अन्य घोषणाएं
राहत पैकेज में ये घोषणाएं भी शामिल
राहत पैकेज के तहत मनरेगा की दिहाड़ी 182 रुपये से बढ़ाकर 202 रुपये कर दी गई है।
उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ परिवारों को तीन महीनों तक फ्री LPG सिलेंडर दिए जाएंगे।
किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 2,000 रुपये की पहली किश्त अप्रैल के पहले हफ्ते में भेज दी जाएगी।
ऐसे संस्थान, जहां 100 से कम कर्मचारी है और अधिकतर कर्मचारियों की आय 15,000 रुपये से कम है, तीन महीने तक सरकार उनका PF जमा करेगी।
जानकारी
स्वास्थ्य कर्मचारियों का 50 लाख रुपये का जीवन बीमा
सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे आगे खड़े स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपये के जीवन बीमा का ऐलान भी किया है। वहीं दिहाड़ी मजदूरों के लिए राज्यों को 31,000 करोड़ रुपये के वेलफेयर फंड का इस्तेमाल करने को कहा गया है।