3 मई के बाद भी ट्रेन और उड़ानों पर जारी रह सकती है पाबंदी- रिपोर्ट
तीन मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी ट्रेन और हवाई यात्रा पर लगी पाबंदी जारी रह सकती है। मामले से संबंधित सूत्रों ने NDTV को बताया कि तीन मई के बाद ट्रेनों और उड़ानों का शुरू होना मुश्किल है। उन्होंने ये भी बताया कि सभी एयरलाइंस से तीन मई के बाद की बुकिंग नहीं लेने को कहा गया है। उन्होंने मामले पर अंतिम फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय के इनपुट के बाद लिए जाने की बात कही।
लॉकडाउन के पहले से बंद हैं ट्रेन और विमान सेवाएं
भारत ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का ऐलान किया था जिसे हाल ही में बढ़ाकर तीन मई तक कर दिया गया है। सभी ट्रेनें और उड़ाने 25 मार्च को लॉकडाउन शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले से ही बंद हैं। इस दौरान धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट देने पर विचार विमर्श हो रहा है और इसी कड़ी में शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घर मंत्रिमंडल की बैठक हुई।
ट्रेन और विमान सेवाएं शुरू करने के पक्ष में नहीं है मंत्रियों का एक समूह
सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में एक मंत्रियों के समूह (GoM) ने ट्रेन और विमान सेवाएं शुरू किए जाने पर चिंता जताई और अंतिम फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय के इनपुट के बाद लिया जाएगा। बता दें कि इससे पहले शनिवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी कहा था कि अभी तक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू करने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। एयरलाइंस को सरकार के फैसले बाद ही बुकिंग शुरू करने की सलाह दी गई थी।
कोरोना वायरस के कारण ठप पड़ा एयरलाइंस का काम
बता दें कि कोरोना वायरस के इस संकट और लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर एयरलाइंस पर पड़ा है और उनका काम बिल्कुल ठप पड़ गया है। ज्यादातर एयरलाइंस ने या तो अपने कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की है या फिर उन्हें छुट्टी पर भेज दिया है। इंडिगो ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों की सैलरी में 25 प्रतिशत तक की कमी की है, वहीं स्पाइसजेट ने सैलरी में 10-30 प्रतिशत और एयर इंडिया ने भत्ते में 10 प्रतिशत कटौती की है।
एयरलाइंस को बुकिंग रद्द करने पर यात्रियों को फुल रिफंड देने का आदेश
नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइंस को कोरोना वायरस के कारण बुकिंग रद्द करने वाले यात्रियों को फुल रिफंड देने का आदेश भी दिया है। एयरलाइंस कैंसिलेशन चार्ज भी नहीं लगा सकेंगे। इससे पहले एयरलाइंस यात्रियों को आगे की यात्राओं पर क्रेडिट दे रही थीं।
भारत में क्या है कोरोना वायरस की स्थिति?
भारत में रविवार सुबह आठ बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 15,712 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 507 लोगों की मौत हुई है, वहीं 2,231 को सफल इलाज के बाद घर भेजा जा चुका है। महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां अब तक 3,651 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 211 को इसके कारण जान गंवानी पड़ी है। दिल्ली में ये आंकड़े 1,893 और 42 है।