कोरोना वायरस: 25 जिलों में पिछले 14 दिन में कोई नया मामला नहीं, जानिए बड़ी बातें
पिछले कुछ दिन में भारत में कोरोना वायरस के मामलों में भले ही तेजी देखी गई हो, लेकिन इस दौरान 25 जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। कोरोना वायरस पर होने वाली दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, "15 राज्यों के 25 जिलों में पिछले 14 दिन से कोरोना वायरस का कोई नया मामला नहीं आया है। इनमें पहले मामले सामने आए थे।"
देश के आधे से अधिक जिलों में पैर पसार चुका है कोरोना वायरस
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश के कई नए जिले तेजी से कोरोना वायरस की जद में आ रहे हैं और पिछले 10 दिन में ये 120 नए जिलों में फैल चुका है। कुल आंकड़ों पर गौर करें तो देश के 718 जिलों में से लगभग 364 जिलों में कोरोना वायरस के मामले सामने आ चुके हैं। उत्तर प्रदेश के सबसे अधिक 40 जिले इससे प्रभावित हैं और उसके बाद तमिलनाडु (33) और महाराष्ट्र (27) का नंबर आता है।
15 अप्रैल से चीन से आना शुरू होगीं टेस्ट किट- ICMR
कोरोना वायरस पर केंद्र सरकार की दैनिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के वरिष्ठ वैज्ञानिक रमन गंगाखेड़कर ने बताया कि देश के पास पर्याप्त मात्रा में टेस्टिंग किट मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि रविवार तक 2,06,212 टेस्ट किए जा चुके हैं और सरकार के पास अगले छह हफ्ते तक टेस्टिंग करने लायक स्टॉक मौजूद है। उन्होंने कहा कि चीन से ऑर्डर की गई टेस्ट किट 15 अप्रैल से आना शुरू हो जाएंगी।
केवल गरीबों के लिए फ्री कोरोना वायरस टेस्टिंग- सुप्रीम कोर्ट
इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने अपने पुराने फैसले में बदलाव करते हुए कहा केवल गरीबों को प्राइवेट लैब में फ्री कोरोना वायरस टेस्टिंग की सुविधा दी जाएगी। इससे पहले अपने पुराने फैसले में कोर्ट ने प्राइवेट लैब को सभी लोगों का फ्री में टेस्ट करने का आदेश दिया था। इसके बाद ICMR ने मामले में एक हलफनामा दाखिल किया और फैसले में बदलाव की मांग की।
कल सुबह 10 बजे देश को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री मोदी
इससे पहले दिन में ट्वीट करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 14 अप्रैल को सुबह दस बजे देश को संबोधित करेंगे। कल ही प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित 21 दिन का राष्ट्रीय लॉकडाउन खत्म होने जा रहा है और देश के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री इसे आगे बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं। शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई उनकी बैठक में लॉकडाउन बढ़ाने पर आम सहमति बनी थी।
10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने बढ़ाया लॉकडाउन
प्रधानमंत्री मोदी के अहम संबोधन से पहले ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश लॉकडाउन आगे बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। आज तमिलनाडु, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और पुडुचेरी ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया। इससे पहले ओडिशा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और कर्नाटक भी लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान कर चुके हैं। वहीं पंजाब में इसे एक मई तक बढ़ाया गया है।
ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,000 के पार
भारत में सोमवार शाम पांच बजे तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,352 मा्मले सामने आ चुके हैं जिनमें से 324 को अपनी जान गंवानी पड़ी है। महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित राज्य बना हुआ है और यहां संक्रमण के 1,985 मामले सामने आए हैं। इनमें से 149 की मौत हो चुकी है। इस बीच देशभर में ठीक होकर अपने घर जाने वालों की संख्या 1,000 से ऊपर हो गई है और इसे एक अच्छा संकेत माना जा रहा है।