खुशखबरी! केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये उत्पाद शुल्क घटाया
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने दिवाली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को बड़ा तोहफा दिया है।
पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ते दामों में त्रस्त जनता की परेशानी को देखते हुए सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को कम करने का निर्णय किया है।
इसके तहत पेट्रोल से पांच रुपये और डीजल से 10 रुपये कम किए जाएंगे।
उत्पाद शुल्क की कटौती दिवाली के दिन यानी गुरुवार से लागू होगी। इससे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।
बयान
मुद्रास्फीति के दबाव के कारण बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें- वित्र मंत्रालय
उत्पाद शुल्क में कमी की घोषणा के बाद वित्त मंत्रालय ने कहा कि हाल के महीनों में कच्चे तेल की कीमतों में वैश्विक उछाल आया है। ऐसे मेंपेट्रोल और डीजल की घरेलू कीमतों में मुद्रास्फीति के दबाव के कारण वृद्धि हुई थी।
मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए हैं कि देश में ऊर्जा की कमी न हो और पेट्रोल-डीजल जैसी वस्तुएं आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्त रूप से उपलब्ध हों।
कारण
अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए कम किया उत्पाद शुल्क- वित्त मंत्रालय
वित्त मंत्रालय ने कहा कि अर्थव्यवस्था को और गति देने के लिए डीजल-पेट्रोल से उत्पाद शुल्क कम करने का निर्णय किया है। कटौती से खपत को भी बढ़ावा मिलेगा और मुद्रास्फीति कम रहेगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी।
मंत्रालय ने कहा कि गुरुवार से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क क्रमश: पांच रुपये और 10 रुपये कम लिया जाएगा है। राज्यों से भी पेट्रोल और डीजल पर वैट कम करने का आग्रह किया जाता है।
परेशान
पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है जनता
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है। पेट्रोल पर प्रतिदिन करीब औसतन 35 पैसे की बढ़ोतरी हो रही है।
अधिकतर शहरों में पेट्रोल 100 रुपये और कई शहरों में 110 रुपये प्रति लीटर से अधिक बिक रहा है।
हालात यह हैं कि गत 4 से 25 अक्टूबर तक पेट्रोल की औसत कीमत में आठ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो चुकी है। इसका सीधा असर देश की जनता की जेब पर पड़ रहा है।
कीमत
देश के महानगरों में यह है पेट्रोल-डीजल की कीमतें
बता दें कि दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
इसी तरह मुंबई में पेट्रोल 115.85 रुपये और डीजल 106.62 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 110.49 रुपये और डीजल 101.56 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 106.66 रुपये और डीजल 102.59 रुपये और बेंगलुरु में पेट्रोल 113.93 रुपये और डीजल 104.50 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
उत्पाद शुल्क में कमी से लोगों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।
सबसे अधिक
पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक उत्पाद शुल्क वसूल रही थी सरकार
केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल पर सबसे अधिक उत्पाद शुल्क वसूल रही थी। पिछले साल पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क को 19.98 रुपये से बढ़ाकर 32.9 रुपये प्रति लीटर कर दिया था।
इसी तरह डीजल पर शुल्क बढ़ाकर 31.80 रुपये प्रति लीटर किया गया था।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें सुधार के साथ 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गई हैं और मांग लौटी है, लेकिन सरकार ने उत्पाद शुल्क नहीं घटाया था। इससे कीमतें तेजी से बढ़ रही थी।