दिवाली पर इस बार कार्ड्स की बजाय अपनों के साथ खेलें ये मजेदार गेम्स
भारत के ज्यादातर हिस्सों में माना जाता है कि दिवाली के दिन कार्ड्स (ताश) खेलने से घर मे लक्ष्मी आती है। लेकिन हर बार कार्ड्स खेलकर अगर आप बोर हो गए हैं तो अपनी लिस्ट में और भी कई गेम्स को शामिल कर सकते हैं। इन गेम्स के जरिए आप अपनी दिवाली को और भी ज्यादा मजेदार बना सकते हैं। चलिए आपको ऐसे ही कुछ गेम्स के बारे में बताते हैं जिन्हें आप इस दिवाली आजमा सकते हैं।
ट्रेजर हंट
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह एक मजेदार गेम है और आप इसका लुत्फ अपने दोस्तों या फिर परिवार के साथ उठा सकते हैं। इसे खेलने से सबसे पहले कुछ गिफ्ट्स को घर में किसी जगह पर छुपा दें। इसके बाद गेम खेल रहे लोगों को चिट की मदद से इन्हें खोजना होगा। जो टीम सबसे पहले सभी गिफ्ट्स को ढूंढ़ेगी, वह विजेता मानी जाएगी। यकीन मानिए त्योहारों के समय यह गेम काफी अच्छा रहेगा।
हेड्स अप गेम
यह एक लोकप्रिय गेम है जिसका लुत्फ आप अपने परिवार के साथ उठा सकते हैं। इसमें पहले एक जज बनाएं जो ईमानदारी से फिल्म्स, सेलिब्रिटीज और पेड़ों आदि का नाम लिखकर चिट तैयार करेगा। इसके बाद दो मिनट का टाइमर सेट करें और पहले खिलाड़ी को बिना दिखाए उसके माथे पर एक चिट चिपकाएं। फिर अन्य खिलाड़ी इशारों से उसे क्लू दें, जिसके आधार पर पहले खिलाड़ी को उस फिल्म के बारे में बताना होगा।
बैलून डार्ट्स
अगर आपका परिवार छोटा है तो यह गेम भी आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इसे खेलने के लिए सबसे पहले पेगबोर्ड की एक शीट में छेद करते हुए इस पर फूले हुए गुब्बारे बांध दें। अब थोड़ा दूर खड़ा होकर इन गुब्बारों पर निशाना लगाएं। आप चाहें तो इन गुब्बारों पर एक साथ निशाना लगा सकते हैं। जो टीम सबसे ज्यादा गुब्बारों पर निशाना लगाएगी, वह इस गेम में विजेता रहेगी।
मैजिंग गेम
यह एक स्टेट्रजी बोर्ड गेम है और इसमें दो से चार खिलाड़ी खेल सकते हैं। इस गेम में खिलाड़ी का लक्ष्य बोर्ड के एक कोने से दूसरे कोने तक जाना होता है और इसके लिए उसे अपने विरोधी खिलाड़ी को री-डायरेक्ट करके जीत के लिए अपना रास्ता बनना होता है। कई लोगों के लिए यह गेम काफी मजेदार होता है। शोरगुल से निकलकर कुछ अच्छा गेम खेलना चाहते हैं तो यह बेस्ट विकल्प है।