कोरोना वायरस: दिवाली की खरीदारी करने जा रहे हैं तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान
कोरोना वायरस महामारी के कारण त्योहारों का क्रेज कम हो गया है, लेकिन इसका मतलब यह कतई नहीं है कि आप त्योहारों का लुफ्त ही नहीं उठा सकते। अगर आप चाहें तो सावधानी बरतते हुए त्योहारों का आनंद ले सकते हैं। आइए आपको ऐसी ही कुछ सावधानियों के बारे में बताते हैं, जिनका अगर आप दिवाली की खरीदारी के दौरान पालन करेंगे तो आप कोरोना वायरस के संक्रमण से बचे रहेंगे और त्योहार का मजा किरकिरा नहीं होगा।
अपना शॉपिंग बैग ले जाएं
अगर आपकी खरीदारी की लिस्ट लंबी है तो बेहतर होगा कि आप सामान के लिए अपना बैग घर से ही लेकर जाएं। शॉपिंग बैग के लिए दुकान पर भरोसा करना ठीक नहीं है। इसके साथ ही कोशिश करें कि पीक हॉर्स मतलब ऐसे समय में खरीदारी करने से बचें जब बाजार में ज्यादा भीड़ इकठ्ठा हो क्योंकि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर संक्रमण के संपर्क में आने का खतरा अधिक हो जाता है।
मास्क और हैंड सैनिटाइजर पर दें विशेष ध्यान
दिवाली की खरीदारी के लिए घर से बाहर निकलते वक्त अपने नाक और मुंह को मास्क से अच्छे से ढक लें और ऐसा करके आप खुद को संक्रमण के खतरे से काफी हद तक बचा सकते हैं। इसके अलावा अपने पास एक हैंड सैनिटाइजर भी रखें। कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखते हुए लगभग हर दुकान पर सैनिटाइजर उपलब्ध होता है, लेकिन फिर भी अपने पास खुद का हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें।
सोशल डिस्टेंसिंग का करें पालन
दिपाली की खरीदारी के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि आप दुकानदारों और अन्य ग्राहकों से 6 फीट की दूरी पर रहें और कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करें। बेहतर होगा कि जो सामान आवश्यक नहीं हैं, उन्हें खरीदने के लिए जल्दी न करें। दिवाली के लिए जिन चीजों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है, वही खरीदें। इसके साथ ही खरीदे हुए सामान को अच्छी तरह से सैनिटाइज करने के बाद ही इस्तेमाल करें।
ऑनलाइन पेमेंट का करें उपयोग
संक्रमण से बचाव के तौर पर कई दुकानों पर नए प्रकार के भुगतान जैसे कि संपर्क रहित मशीनों की सुविधा उपलब्ध हैं। इसमें आपकोक केवल अपना पिन डालने के लिए हाथों का इस्तेमाल करना होता है। वहीं अगर आप चाहें तो UPI ऐप्स की मदद से भी अपने सामानों का भुगतान कर सकते हैं। अगर आप ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करना नहीं जानते हैं तो पैसों से भुगतान करने के बाद हाथों को अच्छे से सैनिटाइज कर लें।
ऑनलाइन खरीदारी है बेस्ट
इस दिवाली जितना संभव हो सके, उतना ऑनलाइन खरीदारी करने की कोशिश करें क्योंकि इससे आप भीड़ वाली जगह में जाने से बचे रहेंगे और संक्रमण का खतरा भी कम होगा। आप किसी दुकान से होम डिलीवरी का विकल्प भी चुन सकते हैं।