दिवाली पर खरीदें नया स्मार्टफोन, इस महीने लॉन्च होंगे कई धांसू मोबाइल फोन्स
क्या है खबर?
भारत में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में सेल के दौरान कई बेहतरीन स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
अगर आप भी एक अच्छा और दमदार फीचर वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो थोड़ा सा इंतजार कर लें।
इस महीने यानी नवंबर में कई कंपनियां भारतीय बाजार में अपने धांसू स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाली हैं।
आपके पास माइक्रोमैक्स से लेकर वीवो तक कई कंपनियों के स्मार्टफोन्स खरीदने का ऑप्शन है।
माइक्रोमैक्स
माइक्रोमैक्स इन सीरीज
भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स लगभग ढाई साल बाद एक बार फिर भारतीय बाजार में वापसी करने जा रही है।
कंपनी 3 नवंबर को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज माइक्रोमैक्स इन लॉन्च करने वाली है।
इसके तहत दो स्मार्टफोन्स इन 1 और इन 1a लॉन्च किए जाएंगे।
5,000mAh बैटरी वाले इन स्मार्टफोन्स में मीडियाटेक हेलियो जी 35 और हेलियो जी 85 प्रोसेसर दिया गया है।
इस सीरीज को 10,000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
वीवो
वीवो V20 SE और वीवो V20 Pro
भारत में वीवो के स्मार्टफोन्स को काफी पसंद किया जाता है और अब इस त्योहारी सीजन में कंपनी नए स्मार्टफोन्स वीवो V20 SE और V20 प्रो लॉन्च करने वाली है।
वीवो V20 SE 2 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा और V20 प्रो की लॉन्च की तारीख के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर वाले V20 SE की कीमत 20,990 रुपये और स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर वाले V20 प्रो की कीमत 35,190 रुपये हो सकती है।
रियलमी
रियलमी X7 सीरीज और C17
रियलमी भारतीय बाजार में X7 सीरीज को नवंबर के पहले सप्ताह में लॉन्च कर सकती है।
वहीं कंपनी अपने दूसरे नए स्मार्टफोन C17 को भी नवंबर में लॉन्च करेगी। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग डेट की जानकारी नहीं है।
स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी वाले C17 की कीमत 10,000 रुपये हो सकती है।
मीडियाटेक डाइमेंसिटी चिरसेट और 4,500mAh बैटरी वाले X7 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स X7 और X7 प्रो की कीमत लगभग 25,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
रेडमी
रेडमी नोट 10 सीरीज
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा रेडमी भी अपनी नोट 10 सीरीज को इसी महीने भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन्स होंगे।
इसमें दिए गए फीचर्स लगभग Mi 10T लाइट के तरह होंगे।
4,820mAh की बैटरी वाले इस स्मार्टफोन्स में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह 33W से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
इसे भारत में 18,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।