उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ "आपत्तिजनक" बयान के लिए ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उन पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और कोविड नियमों का उल्लंघन करने का आरोप भी लगाया है और इनसे संबंधित धाराएं भी लगाई गई हैं। बाराबंकी में AIMIM की एक रैली के बाद पुलिस ने ये कदम उठाया है।
ओवैसी के खिलाफ IPC और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कहा कि धार्मिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करने और भारी भीड़ जमा करके कोविड संबंधी नियमों का उल्लंघन करने के लिए ओवैसी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, "अपने बयान में ओवैसी ने एक विशेष समुदाय की भावनाओं को भड़काया... उन्होंने कहा कि 100 साल पुरानी राम स्नेही घाट मस्जिद को प्रशासन ने गिराया। ये तथ्यों के विपरीत है।"
ओवैसी ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया- पुलिस
पुलिस अधीक्षक प्रसाद ने आगे कहा कि ओवैसी ने अपने भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया और उन पर अपमानजनक और आधारहीन टिप्पणियां कीं।
तीन दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर आए थे ओवैसी, प्रधानमंत्री पर साधा था निशाना
बता दें कि ओवैसी हाल ही में तीन दिन के उत्तर प्रदेश दौरे पर आए थे और आगामी विधानसभा चुनाव में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इस दौरान गुरूवार को बाराबंकी में रैली करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि सात साल पहले मोदी के सत्ता में आने के बाद से देश को 'हिंदू राष्ट्र' बनाने की कोशिशें जारी हैं।
ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर लगाए थे निजी आक्षेप
तीन तलाक के कानून का जिक्र करते हुए हैदराबाद के सांसद ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर निजी आक्षेप भी लगाया था। उन्होंने कहा था, "भाजपा नेता तलाक के कारण मुस्लिम महिलाओं के साथ होने वाले अन्याय की बात करते हैं, लेकिन हिंदू महिलाओं को उनके पतियों द्वारा छोड़े जाने पर चुप रहते हैं।" प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था, "मेरी भाभी गुजरात में अकेली रहती हैं, लेकिन किसी के पास उनके लिए जवाब नहीं है।"
मॉब लिंचिंग करने वालों की मदद कर रही भाजपा सरकार- ओवैसी
अपने भाषण में ओवैसी ने दलित और मुसलमानों की मॉब लिंचिंग का मुद्दा भी उठाया था। उन्होंने कहा था कि 2014 से ही दलितों और मुस्लिमों को मॉब लिंचिंग का शिकार बनाया जा रहा है। 2015 में उत्तर प्रदेश के दादरी में मोहम्मद अखलाक की लिंचिंग का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि मोदी प्रधानमंत्री हैं और भाजपा सरकार ऐसे तत्वों की मदद कर रही है।