दिवाली पर हीरो और होंडा की इन बाइक्स पर मिल रही छूट, उठाएं ऑफर का लाभ
भारत में त्योहार शुरू हो चुके हैं और जल्द ही दिवाली आने वाली है। त्योहारी सीजन को देखते हुए विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी बाइक्स और कारों पर डिस्काउंट और कई शानदार ऑफर्स दे रही हैं। होंडा हाल ही लॉन्च हुई अपनी क्लासिक लुक वाली H'Ness CB350 पर ग्राहकों को हजारों रुपये बचाने का मौका दे रही है। हीरो भी अपनी लोकप्रिय बाइक एक्सट्रीम 160R पर कैश डिस्काउंट सहित कई ऑफर्स दे रही है। आइए, जानें।
कम मासिक किस्त पर खरीदें होंडा H'Ness CB350
होंडा ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए ICICI बैंक के साथ हाथ मिलाया है। इसके तहत ग्राहकों को H'Ness CB350 को खरीदने के लिए 100 प्रतिशत फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है। इतना ही नहीं, बाइक को 5.6 प्रतिशत ब्याज दर पर भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही ऑफर के तहत ग्राहक सिर्फ 4,999 रुपये की मासिक किस्त (EMI) पर इसे अपने घर ला सकते हैं।
हीरो पर मिल रहा एक्सचेंज बोनस
हीरो मोटरकॉर्प अपनी एक्सट्रीम 160R को अभी खरीदने पर ग्राहकों को 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा जिनके पास पहले से हीरो बाइक मौजूद है, उन्हें 2,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस भी दिया जा रहा है। वहीं पेटीएम से पेमेंट कर बाइक खरीदने पर 7,500 रुपये की अतिरिक्त बचत और ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त बचत हो सकती है। बता दें कि ये ऑफर्स 17 नवंबर तक मान्य है।
होंडा H'Ness CB350 कई शानदार फीचर्स से है लैस
होंडा H'Ness CB350 में LED हेडलाइट्स लगाई गई हैं। इसमें स्मार्ट वॉइस कंट्रोल, टॉर्क कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह दो वेरिएंट्स DLX और DLX प्रो में उपलब्ध है। इसके बेस ट्रिम की कीमत 1.85 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है और हाई DLX वेरिएंट की कीमत 1.90 लाख रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) है। इसमें 350cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 3,000rpm पर 20.8bhp की अधिकतम पॉवर और 30nm का टॉर्क देता है।
हीरो एक्सट्रीम 160R का इंजन है काफी दमदार
बता दें कि हीरो की एक्सट्रीम 160R पहली ऐसी बाइक है, जिसमें 160cc का इंजन दिया गया है। इसमें LED लाइटिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। यह सपोर्टी लुक दिया गया है। इसका दमदार इंजन 8,500rpm पर 15bhp की अधिकतम पॉवर और 6,500rpm पर 14nm का अधिकतम टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि यह 4.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी कीमत 1,03,89 रुपये (एक्स शोरूम) है।