यूक्रेन में फंसे भारतीयों का मुद्दा, SC बोला- क्या हम युद्ध रोकने को कह सकते हैं?
क्या है खबर?
रूस और यूक्रेन की बीच जारी युद्ध का आज आठवां दिन है। रूसी सेना लगातार यूक्रेन के शहरों पर हमले कर रही है।
इसी बीच भारत की ओर से वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चलाया जा रहा है और हजारों छात्रों की वापसी भी हो चुकी है।
अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में दायर एक याचिका पर मुख्य न्यायाधीश (CJI) एनवी रमन्ना ने कहा कि क्या वह पुतिन को युद्ध रोकने को कह सकते हैं?
प्रकरण
जम्मू-कश्मीर के वकील ने दायर की थी याचिका
यूक्रेन में फंसे भारतीयों की निकासी को लेकर एक छात्रा की ओर से जम्मू-कश्मीर के वकील ने CJI की पीठ के समक्ष जनहित याचिका दायर करते हुए सरकार को वहां फंसे भारतीयों को जल्द वापस लाने का निर्देश देने की मांग की थी।
वकील ने याचिका में कहा था कि 213 छात्र अभी भी यूक्रेन-रोमानियां बॉर्डर पर फंसे हुए हैं। इनमें ज्यादातर छात्राएं हैं और उनके पास पैसे भी नहीं हैं। ऐसे में उन्हें जल्द वापस लाया जाना चाहिए।
सुनवाई
"क्या हम पुतिन को युद्ध रोकने के लिए कह सकते हैं?"
याचिका पर CJI रमन्ना ने कहा, "एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा गया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश कुछ नहीं कर रहे। छात्रों के हालात पर हमें भी बुरा लग रहा है, लेकिन हम क्या कर सकते हैं? क्या हम रूस के राष्ट्रपति पुतिन को युद्ध रोकने के लिए कह सकते हैं?"
उन्होंने कहा, "हम यूक्रेन में फंसे छात्रों के मुद्दे पर अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल से रिपोर्ट ले सकते हैं, क्योंकि सरकार की ओर से वह पेश हुए हैं।"
टिप्पणी
सरकार कर रही है छात्रों को निकालने का प्रयास- सुप्रीम कोर्ट
याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि याचिकाकर्ता यूक्रेन में मेडिकल की छात्रा है और 213 अन्य छात्रों के साथ रोमानिया बॉर्डर पर फंसी है। उन्हें आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। ऐसे में सरकार को उनका ध्यान रखना चाहिए।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सरकार छात्रों को निकालने के लिए पहले ही प्रयास कर रही है। फिर भी वह अटॉर्नी जनरल को इस मामले में और जल्द कदम उठाने के लिए कह रहे हैं।
जानकारी
अटॉर्नी जनरल ने दी सरकार के प्रयासों की जानकारी
अटॉर्नी जनरल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से बात की है। एक केंद्रीय मंत्री को छात्रों की निकासी के लिए रोमानियां बॉर्डर पर भेजा गया है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें और बेहतर प्रयास करने के निर्देश दिए।
वापसी
ऑपरेशन गंगा के तहत आज होगी 3,726 भारतीयों की वापसी
बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत आज 3,726 भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाया जाएगा है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि बुखारेस्ट से आठ, सुसेवा से दो, कोसिसे से एक, बुडापेस्ट से पांच और रेजजो से तीन विशेष उड़ानों के जरिए इन भारतीयों को वापस लाया जाएगा।
बता दें कि इस अभियान के तहत अब तक 6,000 से अधिक भारतीय नागरिकों को वापस लाया जा चुका है।
प्रयास
भारतीयों को निकासी के लिए सरकार ने तेज किए प्रयास
सरकार ने निकासी अभियान ऑपरेशन गंगा की रफ्तार को बढ़ा दिया है। इसके तहत भारतीया वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर विमान गुरुवार सुबह 200 यात्रियों को लेकर भारत लौटा है।
अभियान में एयर इंडिया के साथ इंडिगो और स्पाइसजेट और वायुसेना के एक C-17 ग्लोबमास्टर विमानों की भी मदद ली जा रही है।
सरकार ने अब तक 8,000 से अधिक छात्रों को यूक्रेन से निकालकर सीमावर्ती देशों में पहुंचा दिया है।
हालात
वर्तमान में क्या है यूक्रेन में हालात?
यूक्रेन में रूस के आक्रमण का आज आठवां दिन है। आज सुबह से यूक्रेन की राजधानी कीव और आसपास के इलाकों में जोरदार धमाके सुने जा रहे हैं।
कई शहरों में एयर रेड सायरन की आवाज सुनाई दी है, जिसके बाद लोगों को बंकरों में जाने की सलाह दी गई है।
युद्ध की विभिषिका झेल रहे यूक्रेन के लोग देश छोड़ने पर मजबूर है और अब तक लगभग 10 लाख लोग दूसरे देशों में शरण ले चुके हैं।