यूक्रेन ने ठुकराया बेलारूस में वार्ता का रूस का प्रस्ताव, कहीं और बातचीत के लिए तैयार
देश में चलते युद्ध के बीच यूक्रेन ने बेलारूस में वार्ता के रूस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। देश के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने कहा है कि वे अन्य किसी भी जगह पर बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन बेलारूस में बातचीत नहीं करेंगे। उन्होंने रूस के हमले में बेलारूस के सहयोग को इसकी वजह बताया है। उन्होने कहा कि अगर युद्ध न छिड़ा होता तो बेलारूस की राजधानी मिंस्क में बातचीत संभव थी, लेकिन अब नहीं है।
इन तीन जगहों पर बातचीत के लिए तैयार हैं जेलेंस्की
जेलेंस्की ने जिन जगहों पर वार्ता का प्रस्ताव रखा है, उनमें पोलैंड की राजधानी वॉर्सा, तुर्की की राजधानी इस्तांबुल और अजरबैजान की राजधानी बाकू शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसे किसी भी देश में बातचीत करने को तैयार हैं जहां से मिसाइलें नहीं दागी जा रहीं। बता दें कि बातचीत के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल पहले ही बेलारूस पहुंच गया है। रूस ने मिंस्क के अलावा बेलारूस के गोमेल शहर में बातचीत का प्रस्ताव भी रखा है।
रूस के हमले में बेलारूस भी शामिल, अभ्यास कर रहे सैनिकों ने किया हमला
बता दें कि रूस ने जिन जगहों से यूक्रेन पर हमला किया है, उनमें बेलारूस भी शामिल है। युद्ध से पहले रूस के लगभग 30,000 सैनिकों को सैन्य अभ्यास के बहाने यहां भेजा गया था और युद्ध शुरू होने पर वे यूक्रेन में दाखिल हो गए। बेलारूस की सीमा से यूक्रेन की राजधानी कीव की दूरी बहुत अधिक नहीं है और इसी कारण रूस ने वहां से हमला किया है। यहां से कुछ मिसाइलें भी दागी गई हैं।
रूस ने तेज किए हमले, हर तरफ से हमला करने का निर्देश
गौरतलब है कि यूक्रेन-रूस युद्ध का आज चौथा दिन है और रूस ने अपने हमले तेज कर दिए हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा करने में नाकाम रहने के बाद रूस ने अपनी सेना को हर दिशा से हमले तेज करने का निर्देश दिया है। रूस ने नागरिकों के लिए जरूरी चीजों पर हमला करना भी शुरू कर दिया है। उसने खारकीव में गैस की पापलाइन को नष्ट कर दिया, वहीं वेसिलकीव में तेल के ठिकानों पर हमले किए।
रूस को कड़ी टक्कर दे रही है यूक्रेनी सेना
यूक्रेन की सेना भी रूस के हमले का जबरदस्त जवाब दे रही है और लाख कोशिशों के बावजूद उसे अभी तक कीव पर कब्जा नहीं करने दिया है। यूक्रेन ने रूस के दर्जनों टैंक, लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर्स को मार गिराने का भी दावा किया है। इसके अलावा उसने 3,500 से अधिक रूसी सैनिकों को मार गिराने या घायल करने की बात भी कही है। यूक्रेन ने अपने लगभग 200 नागरिकों की मौत की बात भी कही है।
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर में घुसी रूसी सेना, काखोवका पर किया कब्जा
यूक्रेनी सेना की इन तमाम कोशिशों के बावजूद रूस की सेना यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में घुसने में कामयाब हो गई है। शहर में सड़कों पर रूसी सेना और यूक्रेन के सैनिकों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही है। अभी रूसी सेना के हल्के वाहन ही शहर में घुसे हैं। रूस के दक्षिण यूक्रेन में स्थित काखोवका शहर पर कब्जा करने की खबरें भी हैं। क्रीमिया के पास स्थित यह शहर रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण है।