दिल्ली: प्रदूषण से लड़ने के लिए केजरीवाल ने किया 15 सूत्रीय योजना का ऐलान
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शहर में प्रदूषण रोकने के लिए 15 सूत्रीय योजना का ऐलान किया है।
उन्होंने कहा कि सर्दियां आ रही हैं और ऐसे मौसम में आमतौर पर प्रदूषण बढ़ जाता है। अब सरकार और जनता के सहयोग से प्रदूषण कम हो रहा है। 2021-22 में PM10 का स्तर पिछले चार सालों की तुलना में 18.6 प्रतिशत कम रहा है।
आइये, जानते हैं कि सरकार ने प्रदूषण कम करने के लिए क्या योजना बनाई है।
योजना
किसानों को पराली जलाने से रोकने की कोशिश
1. साल के इस समय पराली जलाने की घटनाएं चिंता का विषय रहती हैं। इसे रोकने के लिए दिल्ली सरकार पूसा इंस्टीट्यूट की तरफ से तैयार बायो-डिकंपोजर मुफ्त में किसानों को वितरित करेगी ताकि वो पराली को न जलाएं।
2. 6 अक्टूबर से एंटी-डस्ट अभियान शुरू होगा और इस पर निगरानी के लिए 586 टीमें तैनात की गई हैं। 5,000 स्क्वेयर फीट से अधिक के निर्माण स्थल पर एंटी-स्मॉग गन अनिवार्य कर दी गई है।
योजना
वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर भी रहेगी नजर
3. वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नजर रखने के लिए 380 टीमें तैनात होंगी। ये वाहनों के प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट चेक करेंगी। इनके अलावा भीड़भाड़ वाले 203 रास्तों पर भीड़ कम करने के प्रयास किए जाएंगे।
4. खुले में कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध रहेगा। इस पर निगरानी के लिए 600 टीमें गठित की गई हैं।
5. उद्योगों को पाइप्ड नैचुरल गैस इस्तेमाल करने को कहा गया है। यह नियम लागू कराने के लिए 33 टीमें तैनात होंगी।
योजना
पटाखों पर रहेगा पूर्ण प्रतिबंध
6. पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेगा। इस प्रतिबंध को लागू कराने के लिए 200 टीमें गठित की गई हैं।
7. दिल्ली में प्रदूषण के संभावित कारणों का पता लगाने के लिए IIT कानपुर के साथ मिलकर आंकड़े इकट्ठे किए जाएंगे।
8. प्रदूषण रोकने के कदमों पर नजर रखने के लिए 8,500 पर्यावरण मित्र जोड़े जा चुके हैं।
9. इलेक्ट्रॉनिक कचरे के निपटान के लिए ई-वेस्ट पार्क बनाया जाएगा।
10. हरियाली बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में पौधे लगाए जाएंगे।
योजना
कड़ी निगरानी वाले 13 हॉटस्पॉट की पहचान
11. 3 अक्टूबर से चौबीसों घंटे काम करने वाले एक ग्रीन वार रूम की स्थापना की जाएगी। यहां पर नौ सदस्यीय टीम तैनात रहेगी, जो अगले दिन की योजना तैयार करेगी।
12. अरविंद केजरीवाल ने लोगों से 'ग्रीन दिल्ली ऐप' पर लगातार फीडबैक मुहैया कराने की अपील की है।
13. कड़ी निगरानी की जरूरत वाले 13 हॉटस्पॉट की पहचान की गई है।
14. दिल्ली सरकार ने पड़ोसी राज्यों से CNG वाहनों को राजधानी में भेजने की अपील
जानकारी
इस बार भी जारी रहेगा GRAP
15. केजरीवाल ने कहा कि हर साल की तरह इस बार भी GRAP (ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान) लागू रहेगा। इसके तहत प्रदूषण के स्तर को देखते हुए सरकार सार्वजिक परिवहन को बढ़ावा देने समेत कई कदम उठाती है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
हर साल होती है प्रदूषण की समस्या
दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी है और अक्टूबर-नवंबर के महीने में यहां हालात बदतर हो जाते हैं।
पराली जलाने समेत अन्य कारणों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में जहरीले धुएं की परत छा जाती है और लोगों का बाहर निकलना दूभर हो जाता है। इससे बीमारियां भी बढ़ती हैं।
हर साल अदालतों की फटकार के बाद सरकारें कुछ कदम उठाने की बात कहती हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया है।