केजरीवाल का दावा- मनीष सिसोदिया की हो सकती है गिरफ्तारी, झूठे मुकदमों में फंसाने की तैयारी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दावा किया कि केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठे मामले तैयार कर रही है। उन्होंने कहा कि उनके भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि मनीष सिसोदिया को जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। केंद्र सरकार ने सभी एजेंसियों को उनके खिलाफ फर्जी मामले तैयार करने को कहा है। केजरीवाल ने इस मौके पर प्रधानमंत्री से अपील की कि वो दिल्ली के सभी मंत्रियों को एक साथ जेल में डाल दें।
ED की हिरासत में हैं सत्येंद्र जैन
मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किए गए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 9 जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में हैं। जैन और उनके परिवार पर आरोप है कि उन्होंने 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए चार फर्जी कंपनियां बनाई थीं। आम आदमी पार्टी का कहना है कि जैन के खिलाफ आठ साल से फर्जी मामला चलाया जा रहा है।
केजरीवाल ने क्या कहा?
गुरुवार को एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी होने वाली है। अब मनीष सिसोदिया को जेल भेजने की तैयारी चल रही है। सिसोदिया का समर्थन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वो शायद के भारत के सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री है। उन्होंने आगे कहा कि जैन और सिसोदिया की गिरफ्तारी कर ये लोग शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रहे अच्छे काम रोकना चाहते हैं।
"AAP के सारे मंत्रियों और विधायकों को डाल दो जेल में"
केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा, "मेरा प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर अनुरोध है कि एक-एक करके जेल में डालने की बजाए आप आम आदमी पार्टी के सभी मंत्रियों, विधायकों को एक साथ जेल में डाल दीजिए। सभी एजेंसियों को बोल दीजिए कि एक साथ सारी जांच कर लें। आप एक-एक मंत्री को गिरफ्तार करते हैं इससे जनता के कामों में बाधा होती है।" उन्होंने कहा कि जैन कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे थे।
सत्येंद्र जैन का भी बचाव कर चुके हैं केजरीवाल
इससे पहले केजरीवाल ने सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को गलत बताया था। उन्होंने कहा था कि उन्होंने खुद इस मामले के दस्तावेज देखे हैं। यह पूरा मामला फर्जी है। अगर आरोपो में जरा भी सच्चाई होती तो वो खुद जैन के खिलाफ कार्रवाई कर चुके होते। केजरीवाल ने कहा था कि उनकी सरकार कट्टर ईमानदार है, जो न तो एक पैसे का भ्रष्टाचार करती है और न ही भ्रष्टाचार को बर्दाश्त करती है।