दिल्ली: कश्मीर पंडितों की हत्या के विरोध में AAP का प्रदर्शन, केंद्र पर बोला हमला
जम्मू-कश्मीर में लगातार बढ़ती कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याओं के विरोध में आम आदमी पार्टी (AAP) ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जंतर मंतर पर जन आक्रोश रैली निकाली। इसमें AAP संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने केंद्र के साथ ही जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर भी कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याओं के खिलाफ विरोध करने की अनुमति न देने का भी आरोप लगाया है।
"जम्मू-कश्मीर से फिर से लौट आया 1990 का दौर"
जन आक्रोश रैली में केजरीवाल ने कहा, "केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों की जान बचाने में नाकाम साबित हो रही है। कश्मीरी पंडित मामले में केंद्र की बैठकें नहीं, बल्कि आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई चाहते हैं।" उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर में 1990 का दौर फिर से लौट आया है। जब भी घाटी में कोई हत्या होती है तो गृह मंत्री के उच्च स्तरीय बैठक करने की खबर आती है, लेकिन पर्याप्त नहीं है। अब कश्मीर कार्रवाई चाहता है।"
यहां देखें केजरीवाल के बयान का वीडियो
सरकार नहीं देती है विरोध की अनुमति- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा कि जब भी कश्मीरी पंडित वहां पर लक्षित हत्याओं का विरोध करते हैं, तो कश्मीर में वर्तमान भाजपा सरकार उन्हें विरोध करने की अनुमति नहीं देती है। अगर सरकार इस तरह का व्यवहार करती है, तो लोगों की पीड़ा दोगुनी हो जाती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के पास कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए कोई योजना नहीं है। ऐसे में कश्मीरी पंडितों डर के साये में है और अब पलायन को मजबूर हो रहे हैं।
केजरीवाल ने दिया AAP के कश्मीरी पंडितों के साथ होने का भरोसा
केजरीवाल ने कहा कि AAP कश्मीरी पंडितों की मदद के लिए हमेशा तैयार रही है और आज भी उनके साथ है। कश्मीर पर चर्चा के लिए वह जल्द केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने का समय मांगेंगे। वह कश्मीरी पंडितों के हित में काम करेंगे। AAP सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री सहित सभी भाजपाई 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। दूसरी ओर कश्मीरी में कत्लेआम हो रहा है।
केजरीवाल ने केंद्र के सामने रखी चार मांगे
इस दौरान केजरीवाल ने घाटी में तेजी से बढ़ती कश्मीरी पंडितों की लक्षित हत्याओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार के सामने चार मांगे भी रखी। इसमें भाजपा की केंद्र सरकार के देश के सामने कश्मीरी पंडितों, हिंदुओं और फौज की सुरक्षा की योजना रखने, कश्मीरी पंडितों से भरवाए गए बॉन्ड निरस्त करने, कश्मीरी पंडितों की सभी मांगों को पूरा करने और घाटी में कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाना शामिल है।
ओछी हरकत करना बंद करे पाकिस्तान- केजरीवाल
इस दौरान केजरीवाल ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश पाकिस्तान को रोज-रोज की अपनी ओछी हरकतें बंद कर देनी चाहिए, क्योंकि कश्मीर भारत का है और भारत का ही रहेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को भारत को नहीं उकसाना चाहिए, नहीं तो भारत अपनी पर आ गया तो पाकिस्तान खत्म हो जाएगा। उनके इस बयान के बाद रैली में मौजूद लोगों ने जोरदान नारेबाजी भी की।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
बता दें कि आतंकियों ने कश्मीर में 1 मई के बाद लक्षित हत्या की नौ वारदातों को अंजाम दिया है। आतंकियों ने गुरुवार को कुलगाम में एक बैंक प्रबंधक और बडगाम में एक मजदूर की हत्या कर दी। उससे पहले सांबा जिले में सरकारी स्कूल की महिला शिक्षक और बडगाम में क्लर्क राहुल भट की हत्या की थी। इसका पुरजोर विरोध हो रहा है। प्रशासन ने शुक्रवार को 177 कश्मीरी पंडित शिक्षकों का घाटी से बाहर तबादला कर दिया।