AAP ने असम के मुख्यमंत्री पर लगाया PPE किट के सौटे में भ्रष्टाचार करने का आरोप
क्या है खबर?
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर हमलावार हुई बैठी आम आदमी पार्टी (AAP) ने अब असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
AAP नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जैन की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि असम के मुख्यमंत्री सरमा ने अपनी पत्नी से जुड़ी कंपनी को कोविड पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (PPE) किट का ठेका देकर भ्रष्टाचार किया है।
आरोप
मुख्यमंत्री ने PPE किट के लिए बाजार कीमत से अधिक भुगतान- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा, "असम के मुख्यमंत्री सरमा ने अपनी पत्नी से जुड़ी कंपनी JCB इंडस्ट्रीज को कोरोना की आपातकालीन स्थिति का फायदा उठाते हुए PPE किट का ठेका दिया था। इसके लिए उन्होंने कंपनी को 990 रुपये प्रति PPE किट के हिसाब से भुगतान किया, जबकि बाकी PPE किट उसी दिन एक अन्य कंपनी से 600 रुपये के हिसाब से खरीदी गई थी। यह एक बहुत बड़ा अपराध है।"
उन्होंने कहा, "यह साबित करने के लिए पर्याप्त दस्तावेज भी हैं।"
आरोप
"सरमा ने बेटे से जुड़ी कंपनी को और अधिक कीमत पर दिया ठेका"
सिसोदिया ने कहा, "मुख्यमंत्री सरमा की पत्नी से जुड़ी कंपनी चिकित्सा उपकरणों का कारोबार भी नहीं करती है। इसके बाद भी उसे ठेका दिया गया था।"
उन्होंने कहा, "जब मुख्यमंत्री सरमा की पत्नी से जुड़ी कंपनी ने PPE किट की आपूर्ति करने में असमर्थता जताई तो एक अन्य आपूर्ति आदेश उनके बेटे से जुड़ी फर्म को 1,680 रुपये प्रति किट की दर से जारी कर दिया था। ऐसे में खुले रूप से भ्रष्टाचार का मामला है।"
ठेका
एक अन्य कंपनी को 2,200 रुपये के हिसाब से दिया गया था ठेका- सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा, "मुख्यमंत्री सरमा ने अपनी पत्नी के पार्टनर से जुड़ी एजाइल एसोसिएट्स को भी 600 रुपये की जगह 2,200 प्रति किट के हिसाब से ठेका दिया था।"
उन्होंने कहा, "मैं भाजपा से सवाल करना चाहता हूं कि वह अपने मुख्यमंत्री के इस खुलेआम भ्रष्टाचार पर चुप क्यों है। भाजपा बताए यह भ्रष्टाचार है या नहीं? यही है तो गिरफ्तार क्यों नहीं कर रहे। मोहल्ला क्लीनिक बनवाना या स्कूल बनवाना भ्रष्टाचार नहीं, बल्कि यह है भ्रष्टाचार।"
जानकारी
एक मीडिया रिपोर्ट पर आधारित हैं सिसोदिया के आरोप
बता दें कि दो दिन पहले समाचार वेबसाइट द वायर ने इस भ्रष्टाचार पर एक विशेष रिपोर्ट प्राकाशित की थी और सिसोदिया के आरोप उसी पर आधारित हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री सरमा की पत्नी रिंकी भुयान ने आरोपों को निराधार बताते हुए खंडन किया है।
ऐलान
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कही थी भ्रष्टाचार के खुलासे की बात
बता दें कि इससे पहले दिन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वास्थ्य मंत्री जैन की गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला था।
उस दौरान उन्होंने कहा था कि उपमुख्यमंत्री सिसोदिया जल्द ही एक वरिष्ठ भाजपा नेता से जुड़े भ्रष्टाचार के घोटाले का खुलासा करेंगे।
उन्होंने कहा था कि जैन आरोपी नहीं है, उनसे अभी पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार मंत्री को भ्रष्ट नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि वह मामले में आरोपी नहीं है।
पृष्ठभूमि
ED ने 30 मई को किया था सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कुछ घंटे पूछताछ के बाद सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार कर लिया था।
जैन और उनके परिवार पर आरोप है कि उन्होंने 2011-12 में 11.78 करोड़ रुपये और 2015-16 में 4.63 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग के लिए चार फर्जी कंपनियां बनाई थीं।
जैन पर आय से अधिक संपत्ति का भी आरोप है और अप्रैल में उनकी 4.81 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की गई थी।