Page Loader
मुझे झूठे केस में फंसाने के दबाव के कारण CBI अधिकारी ने की आत्महत्या- मनीष सिसोदिया
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा सरकार पर सनसनीखेज आरोप लगाया है

मुझे झूठे केस में फंसाने के दबाव के कारण CBI अधिकारी ने की आत्महत्या- मनीष सिसोदिया

Sep 05, 2022
04:48 pm

क्या है खबर?

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के एक अधिकारी ने उन्हें झूठे केस में फंसाने के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली है। उन्होंने मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा और उनसे पूछा कि वह उन्हें फंसाने के लिए अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों डाल रहे हैं कि उन्हें आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है।

आरोप

सिसोदिया ने क्या आरोप लगाया?

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सिसोदिया ने कहा, "दो दिन पहले CBI के एक अधिकारी ने आत्महत्या की... आत्महत्या करने वाले CBI अधिकारी डिप्टी लीगल एडवाइजर जितेंद्र कुमार जी थे। वो CBI की एंटी-करप्शन ब्रांच में लीगल एडवाइजर थे... मेरे खिलाफ जो फर्जी FIR कराई गई है, उसका भी लीगल मामला वही देख रहे थे। पता चला है कि उन पर दबाव डाला जा रहा था कि मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की लीगल मंजूरी दें।"

दावा

सिसोदिया ने कहा- मानसिक दबाव में आकर अधिकारी ने की आत्महत्या

सिसोदिया ने आगे कहा, "CBI अधिकारी के ऊपर गलत तरीके से दबाव बनाया जा रहा था कि मेरे खिलाफ फर्जी तरीके से केस बनाकर मेरी गिरफ्तारी को मंजूरी दें, जिसकी वो मंजूरी नहीं दे रहे थे। उनके ऊपर इतना दबाव था कि वो मानसिक दबाव में आ गए और उन्होंने आत्महत्या कर ली। ये बहुत दुखद घटना है।" उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाने के लिए भाजपा इस हद पर आ गई कि एक अधिकारी को आत्महत्या करनी पड़ी।

हमला

अधिकारियों को फांसी लगाने पर मजबूर मत कीजिए प्रधानमंत्री जी- सिसोदिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सिसोदिया ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री जी को भी कहना चाहता हूं। आप मुझे फर्जी तरीके से फंसाना चाहते हैं, फंसा लीजिए। आप मेरे ऊपर छापा पड़वाना चाहते थे, आपने छापा पड़वा लिया... आप मुझे गिरफ्तार करवाना चाहते हैं, आप जगह बता दीजिए, मैं आ जाऊंगा, लेकिन इस तरीके से अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें फांसी लगाने और आत्महत्या करने पर मजबूर मत कीजिए।"

बयान

प्रधानमंत्री हर समय CBI-ED का इस्तेमाल करने के बारे में सोचते हैं- सिसोदिया

सिसोदिया ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, आप हर वक्त यही सोचते रहते हैं कि मैं CBI का इस्तेमाल कैसे करूं, ED का इस्तेमाल कैसे करूं? मैं चुनी हुई सरकारों को कैसे गिराऊं? आप स्कूल बनाने, अस्पताल बनाने और महंगाई कम करने पर कब सोचेंगे?"

सवाल

सिसोदिया ने प्रधानमंत्री से पूछे तीन सवाल

प्रधानमंत्री से तीन सवाल करते हुए सिसोदिया ने कहा, "अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों बनाया जा रहा है? आप राजनीतिक विरोधियों को कुचलने के लिए अपनी ही सरकार के अधिकारियों को और कितना टॉर्चर करोगे? दूसरा सवाल है कि क्या भारत की केंद्र सरकार का काम केवल 'ऑपरेशन लोटस' चलाना रह गया है? तीसरा सवाल है कि जनता की चुनी हुई सरकारों को कुचलने के लिए आप और कितनी कुर्बानियां लेंगे? मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री सवालों पर सोचेंगे।"

जानकारी

पिछले हफ्ते की थी CBI अधिकारी ने आत्महत्या

बता दें कि सिसोदिया जिस CBI अधिकारी की बात कर रहे थे, उन्होंने पिछले हफ्ते दक्षिण दिल्ली स्थित अपने निवास पर आत्महत्या की थी। उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या की थी और उनका शव लटकता हुआ पाया गया था।

स्टिंग ऑपरेशन

भाजपा ने सिसोदिया पर लगाया 12 प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप

गौरतलब है कि आज ही दिल्ली भाजपा ने एक स्टिंग ऑपरेशन जारी कर सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। उसका आरोप है कि नई शराब नीति के तहत लाइसेंस जारी करने के लिए केजरीवाल और सिसोदिया को जाता था। स्टिंग ऑपरेशन में शराब कारोबारी सनी मारवाह के पिता कुलविंदर मारवाह यही दावा कर रहे हैं। उन्होंने खुद 253 करोड़ रुपये देने की बात कही है।

सिसोदिया पर केस

न्यूजबाइट्स प्लस

मनीष सिसोदिया के खिलाफ नई शराब नीति में अनियमितता के मामले में जांच चल रही है और पिछले महीने CBI ने उनके घर पर छापा भी मारा था। सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब की दुकानों का लाइसेंस लेने वालों को अनुचित फायदा पहुंचाने का आरोप है। उन पर विदेशी शराब की कीमत में बदलाव करने और बीयर से आयात शुल्क हटाने का आरोप भी है जिसके कारण विदेशी शराब और बीयर सस्ती हो गईं और राजकोष को नुकसान हुआ।